हैदराबाद :टीवी के हिट शो 'एफआईआर' (FIR) से मशहूर हुईं टीवी एक्ट्रेस कविता कौशिक इन दिनों चर्चा में हैं. उन्होंने हाल ही में अपने सिर के बाल कटवाए हैं. कविता ने अपने बाल कटवाने का वीडियो सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है. बताया जा रहा था कि कविता ने फैंस की सलाह पर अपने बाल कटवाए थे. एक्ट्रेस के मुताबिक, उन्होंने कैंसर पीड़ित को दान करने के लिए बाल कटवाए हैं. गौरतलब है कि एक्ट्रेस ने कैंसर पीड़ित को अपने सिर के बाल दान दे दिए हैं. अब एक्ट्रेस ने अपने न्यू हेयर स्टाइल का लुक फैंस संग शेयर किया है.
कविता कौशिक ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने न्यू हेयर स्टाइल की कई तस्वीरें और वीडियो साझा किए हैं. इन तस्वीरों में कविता नीले रंग की मोनोकॉनी में दिख रही हैं. इन तस्वीरों को शेयर कविता ने लिखा है, 'कौन हैं यह लड़की, मुझे नहीं पता लेकिन नटखट है.'
इससे पहले एक्ट्रेस ने खुद की एक तस्वीर शेयर कर फैंस से बाल कटवाने की सलाह मांगी थी. एक्ट्रेस के कई फैंस ने उन्हें बाल कटवाने के लिए मना किया था.
वहीं, कुछ फैंस ने इसके लिए हामी भरी थी. वहीं, एक्ट्रेस ने अपने बाल कटवाने का एक वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो को शेयर कविता ने बताया था कि उन्होंने एक कैंसर पीड़ित को दान करने के लिए अपने बाल कटवाए हैं.