दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'कसौटी जिंदगी के' अभिनेता पार्थ समथान कोरोना पॉजिटिव, शो की शूटिंग पर रोक - कसौटी जिंदगी के पार्थ समथान कोरोना पॉजिटिव

जैसे ही अनलॉक 2.0 हुआ. उसके बाद लगभग सभी टीवी शोज की शूटिंग दोबारा शुरू हुई. कोरोनावायरस से बचाव के लिए सभी सावधानियों और दी गई गाइडलाइन्स को ध्यान में रखते हुए शूटिंग शुरू की गई थी. लेकिन अब खबर सामने आ रही है कि कोरोना की गाज एकता कपूर के टीवी शो 'कसौटी जिंदगी के' पर गिरी है. जी हां, खबर है कि शो में अनुराग का लीड रोल प्ले कर रहे एक्टर पार्थ समथान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिस कारण शो की शूटिंग को फिलहाल रोक दिया गया है. पार्थ ने ट्वीट कर अपने कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की बात भी फैंस के साथ शेयर की है.

Kasautii Zindagii Kay actor Parth Covid-19 positive
Kasautii Zindagii Kay actor Parth Covid-19 positive

By

Published : Jul 12, 2020, 9:26 PM IST

मुंबई: 'कसौटी जिंदगी के' से खासा मशहूर हुए अभिनेता पार्थ समथान को कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया है. उन्होंने इस बात की जानकारी साझा करने के लिए इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया.

पार्थ ने पोस्ट में लिखा, "मुझे कोरोना के हल्के लक्षण थे और मैंने अपने आपको टेस्ट कराया और मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं. मैं उन लोगों से भी गुजारिश करूंगा कि वे भी अपना कोविड-19 का टेस्ट करना लें जो बीते दिनों में मेरे आसपास रहे हैं. बीएमसी मेरे साथ लगातार संपर्क में है और डॉक्टर्स के दिशा-निर्देशों के बाद मैं 'सेल्फ क्वारंटीन' में हूं."

उन्होंने कहा, "मैं सभी लोगों के साथ के लिए शुक्रिया अदा करना चाहता हूं. आप सभी लोग सुरक्षित रहें और अपना ध्यान रखें."

पार्थ समथान 'कसौटी जिंदगी के' में अनुराग बासु के किरदार के लिए खासा मशहूर हैं. कुछ ही दिनों पहले लॉकडाउन खत्म होने के बाद इस सीरियल की शूटिंग शुरू कर दी गई थी. ऐसे में अब पार्थ का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद शो की शूटिंग को रोके जाने की भी खबर है.

इस मामले में शो के प्रोड्यूसर्स बालाजी टेलीफिल्म्स ने भी इंस्टाग्राम पर एक अपडेट दिया है. इस आधिकारिक बयान में कहा गया है कि हम अपने कई स्टेकहोल्डर्स को बताना चाहते हैं कि 'कसौटी जिंदगी के' शो के टैलेंट कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और अब उनका इलाज कराया जा रहा है. हमारी पहली प्राथमिकता है कि हम अपने टैलेंट, प्रोडक्शन क्रू और कर्मचारियों के स्वास्थ्य का ख्याल रखें. हम गाइडलाइन्स के हिसाब से सभी चीजों को फॉलो कर रहे हैं और प्रशासन द्वारा जारी किए गए सभी मेडिकल प्रोटोकॉल्स को फॉलो करते रहेंगे.

बता दें कि कोरोना वायरस काफी तेजी के फैल रहा है. वहीं इन दिनों काफई सारे हाई प्रोफाइल मामले भी सामने आ रहे हैं. पार्थ समथान से पहले गुरूवार रात महानायक अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन ने सोशल मीडिया के जरिए कोरोना होने की खबर बताई. वहीं इसके बाद ऐश्वर्या राय बच्चन और उनकी आठ साल की बेटी आराध्या की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. इसके साथ ही दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर की मां समेत उनके परिवार के चार सदस्यों को भी कोरोना हो गया है.

इनपुट-आईएएनएस

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details