दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

करिश्मा की बेटी समायरा शॉर्ट फिल्म 'दौड़' में आई नजर - शॉर्ट फिल्म दौड़

करिश्मा कपूर की बेटी समायरा शॉर्ट फिल्म 'दौड़' में अहम भूमिका निभाती हुई नजर आएंगी. समायरा फिल्म में एक दोस्त का सपोर्टिंग किरदार निभा रही हैं. साढ़े सात मिनट की शॉर्ट फिल्म में संजय कपूर के बेटे जहान भी दिखाई देंगे.

ETVbharat
करिश्मा की बेटी समायरा शॉर्ट फिल्म दौड़ में आएंगी नजर

By

Published : Mar 16, 2020, 11:15 PM IST

Updated : Mar 17, 2020, 12:00 AM IST

मुंबईः अभिनेत्री करिश्मा कपूर की बेटी समायरा अब शॉर्ट फिल्म 'दौड़' में अहम रोल निभाएंगी, जिसे अनन्या पांडे की छोटी बहन रायसा पांडे ने निर्देशित किया है.

साढ़े सात मिनट की फिल्म में संजय कपूर के बेटे जहान भी नजर आने वाले हैं. फिल्म में समायरा एक दोस्त का सपोर्टिंग रोल प्ले कर रही हैं.

पढ़ें- कोरोना वायरस के बावजूद वाराणसी की गंगा आरती में शामिल हुईं सारा अली खान

करिश्मा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में भी फिल्म का लिंक अपने फॉलोअर्स के लिए साझा किया.

करिश्मा ने पोस्ट में लिखा, 'प्लीज लाइक, शेयर और सब्सक्राइब.'

दौड़ जो कि अब यूट्यूब पर मौजूद है, मुंबई के स्ल्म्स की लड़की की कहानी है.

वहीं करिश्मा की बात करें तो, 45 वर्षीय अभिनेत्री ने हाल ही में 'मेंटलहुड' नामक वेब सीरीज से अपना डिजिटल डेब्यू किया है. सीरीज की कहानी परवरिश के इर्द-गिर्द घूमती है.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

Last Updated : Mar 17, 2020, 12:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details