मुंबई : टेलीविजन कपल करणवीर बोहरा और टीजे सिद्धू ने सोमवार को सोशल मीडिया पर घोषणा की कि उनके घर एक नन्ही सी परी का जन्म हुआ है.
टीजे सिद्धू ने बच्ची का जन्म कनाडा के वैंकूवर में दिया. करणवीर और टीजे, जो पहले से ही जुड़वां लड़कियों के माता-पिता हैं, उन्होंने प्रशंसकों के साथ इस खबर को साझा करने के लिए इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया.
अभिनेता ने इस वीडियो को शेयर कर लिखा, "मैं अपने नसों में दौड़ रही खुशी के तरंगों को बयां नहीं कर सकता..मैं यकीन नहीं कर पा रहा हूं कि मैं तीन बेटियों का पिता बन गया हूं. याहू..जिंदगी इससे बेहतर नहीं हो सकती..सोचो मेरी जिंदगी की तीन रानियों के साथ दुनिया चलाना कैसा होगा.मेरी जिंदगी में इन परियों को लाने के लिए थैंक्यू. मैं इनका सबसे बेस्ट ख्याल रखूंगा क्योंकि ये मेरी तीन देवियां हैं. मेरी लक्ष्मी, सरस्वती और पार्वती. आप मुझे चार्ली भी कह सकते हैं, क्योंकि ये मेरी तीन परियां हैं..मेरी अल्फा, ची और ओमेगा."