हैदराबाद :हैदराबाद सिविल कोर्ट ने कॉपीराइट मामले में कंगना रनौत के पहले रियलिटी शो 'लॉक अप' के रिलीज पर रोक लगा दी है. इस खबर ने कंगना और मेकर्स के नींद उड़ा दी है, क्योंकि कल 27 फरवरी को शो शुरू हो रहा था. अगर सबकुछ ठीक नहीं रहा तो शो पर ताला भी लग सकता है. इधर, एक-एक कर शो में लॉक अप हो रहे कंटेस्टेंट्स के चेहरे सामने आ रहे थे. वहीं, मेकर्स ने अब अपने इस विवादित शो के पांचवें कंटेस्टेट के चेहरे से पर्दा हटा दिया है. बता दें, टीवी एक्टर करणवीर बोहरा की शो में एंट्री हुई है.
प्रोमो में करणवीर बोहरा की लॉक अप में एंट्री होते दिखाई जा रही है. इससे पहले, महिला कुश्ती की चैंपियन बबीता फोगाट को शो में एंट्री मिली थी. अब तक शो में टीवी एक्ट्रेस निशा रावल और स्टैंडअप कॉमेडियन मुन्नवर राणा और पूनम पांडे को कंगना की जेल में कैद हो चुके हैं.