दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'Lock Upp' में पहुंचे टीवी एक्टर करणवीर बोहरा, कंगना रनौत के शो पर लग सकता है ताला!

प्रोमो में करणवीर बोहरा की लॉक अप में एंट्री होते दिखाई जा रही है. इससे पहले, महिला कुश्ती की चैंपियन बबीता फोगाट को शो में एंट्री मिली थी. अब तक शो में टीवी एक्ट्रेस निशा रावल और स्टैंडअप कॉमेडियन मुन्नवर राणा और पूनम पांडे को कंगना की जेल में कैद हो चुके हैं.

Lock Upp
करणवीर बोहरा

By

Published : Feb 26, 2022, 2:56 PM IST

हैदराबाद :हैदराबाद सिविल कोर्ट ने कॉपीराइट मामले में कंगना रनौत के पहले रियलिटी शो 'लॉक अप' के रिलीज पर रोक लगा दी है. इस खबर ने कंगना और मेकर्स के नींद उड़ा दी है, क्योंकि कल 27 फरवरी को शो शुरू हो रहा था. अगर सबकुछ ठीक नहीं रहा तो शो पर ताला भी लग सकता है. इधर, एक-एक कर शो में लॉक अप हो रहे कंटेस्टेंट्स के चेहरे सामने आ रहे थे. वहीं, मेकर्स ने अब अपने इस विवादित शो के पांचवें कंटेस्टेट के चेहरे से पर्दा हटा दिया है. बता दें, टीवी एक्टर करणवीर बोहरा की शो में एंट्री हुई है.

प्रोमो में करणवीर बोहरा की लॉक अप में एंट्री होते दिखाई जा रही है. इससे पहले, महिला कुश्ती की चैंपियन बबीता फोगाट को शो में एंट्री मिली थी. अब तक शो में टीवी एक्ट्रेस निशा रावल और स्टैंडअप कॉमेडियन मुन्नवर राणा और पूनम पांडे को कंगना की जेल में कैद हो चुके हैं.

बता दें, शो में 16 कॉन्ट्रोवर्शियल सेलेब्रिटीज 72 दिनों तक जेल में बंद रहेंगे. शो के फॉर्मेट के मुताबिक, इन सभी कंटेस्टेंट्स को आमतौर पर मिलने वाली सुविधाओं के भी शो में लाले पड़ने वाले हैं.

ऑल्ट बालाजी और एमएक्स प्लेयर इस शो को अपने-अपने प्लेटफॉर्म पर 24×7 लाइव स्ट्रीम करेंगे. दर्शक इस शो को फ्री में देख सकेंगे. साथ ही दर्शकों को कंटेस्टेंट्स के साथ सीधे बातचीत करने की भी अनुमति होगी.

ये भी पढे़ं : कंगना रनौत के शो 'लॉक अप' पर कोर्ट ने लगाई रोक, जानिए पूरा मामला

ABOUT THE AUTHOR

...view details