दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

कोरोना के दौरान शूटिंग करने को लेकर संशय में हैं करन टैकर - Karan Tacker sceptical about shooting amid pandemic

कोरोना वायरस के कारण टेलीविजन और फिल्मों की शूटिंग का काम कुछ दिनों के लिए पूरी तरह से ठप पड़ा हुआ था. लेकिन अब नए नियमों के साथ सारे काम फिर से शुरू हो रहे हैं. ऐसे में करन टैकर फिर से काम पर लौटने को लेकर संशय में हैं.

Karan Tacker sceptical about shooting amid pandemic
कोरोना के दौरान शूटिंग करने को लेकर संशय में हैं करन टैकर

By

Published : Oct 14, 2020, 1:42 PM IST

मुंबई : कोविड-19 महामारी के बीच दुनिया जहां फिर से चल पड़ी है, वहीं अभिनेता करन टैकर फिर से काम पर लौटने को लेकर संशय में हैं.

वह ऐसे सेट पर शूट करना चाहते हैं, जहां वह पैक-अप के बाद खुद को आइसोलेट कर सकें और उन्हें घर वापस न आना पड़े.

करन ने कहा, "मैं हमेशा अपने परिवार के साथ रहता हूं, ऐसे में मेरे काम पर लौटने का यही तरीका हो सकता है. निर्माता भी हमारी चिंताओं को समझ रहे हैं. मैं तब तक फिर से काम शुरू नहीं करूंगा जब तक कि मैं ऐसा कोई तरीका न खोज लूं जिससे मैं खुद को आइसोलेट कर सकूं. ताकि मैं अपनी शूटिंग के बाद परिवार से न मिल सकूं. फिर चाहे उस प्रोजेक्ट की शूटिंग कुछ दिनों तक चले या हफ्तों या महीनों तक चले."

उन्होंने कहा, "मैं तब तक शूटिंग के लिए ना कहूंगा जब तक कि हमारे पास कोविड-19 से सुरक्षा का निश्चित तरीका न हो."

पढ़ें : करीना ने शेयर की तैमूर की फोटो, बोलीं- आईपीएल में जगह है क्या?

कोविड के खतरे के बीच अक्षय कुमार द्वारा उनकी आगामी फिल्म 'बेल बॉटम' की शूटिंग खत्म करने को लेकर करन ने कहा, "अक्षय कुमार ने जो किया वह उनके कद के कारण बहुत बड़े पैमाने पर सुरक्षा बरतने वाला था. यदि हम शूटिंग में हर किसी को शामिल करना चाहते हैं, तो उनका परीक्षण करें, 14 दिन तक क्वारंटीन में रखें और फिर शूटिंग करें. यदि ऐसा नहीं होता है तो तब तक मैं थोड़ा सावधानी ही बरतना चाहूंगा."

(इनपुट-आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details