दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

पुलवामा अटैक के बयान पर ट्रोल हुए सिद्धू....कपिल शर्मा शो से बायकॉट मांग - कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले के बाद देश भर से लोग इस घटना की कड़ी निंदा कर रहे हैं. इस दौरान कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने भी पुलवामा हमले पर अपनी राय दी थी, जिसके बाद से उन्हें ट्रोल किया जाने लगा.

सौ.इंस्टाग्राम,फाइल फोटो,ट्वीटर

By

Published : Feb 16, 2019, 4:26 PM IST

हैदराबाद :14 फरवरी की शाम भारत के इतिहास में एक ऐसा काला अध्‍याय जुड़ गया, जो देश कभी भुला नहीं पाएगा. आतंकी हमले के बाद ट्व‍िटर पर देश भर से लोग इस घटना की कड़ी निंदा कर रहे हैं. इस दौरान कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने भी पुलवामा हमले पर अपनी राय दी थी, जिसके बाद से उन्हें ट्रोल किया जाने लगा.

सौ.इंस्टाग्राम,फाइल फोटो,ट्वीटर


आपको बता दें कि लोगों ने उन्हें दि कपिल शर्मा शो से बाहर निकालने की मांग की है. सूत्रों के मुताबिक इसी के चलते उनके ऊपर कड़ी कार्रवाई करते हुए दि कपिल शर्मा शो से बाहर निकला दिया गया है. बता दें कि शो में अब उनकी जगह अर्चना पूरण सिंह नजर आएंगी.
दरअसल पंजाब कैबिनेट मिनिस्टर नवजोत सिंह सिद्धू जो कि कपिल शर्मा के शो में भी अहम रोल में नजर आते हैं, उन्होंने पुलवामा में हुए आतंकी हमले की निंदा की थी, लेकिन इस बयान में वह पाकिस्तान के प्रति नरम नजर आए.


पूर्व क्रिकेटर-राजनेता सिद्धू ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा था, 'क्या कुछ लोगों की करतूत के लिए पूरे देश को जिम्मेदार ठहराया जा सकता है?' ये एक बेहद कायराना हमला था. मैं इस हमले की कड़ी निंदा करता हूं. हिंसा को किसी भी तरीके से जायज नहीं ठहराया जा सकता. जिन्होंने ऐसा किया है, उन्हें इसकी सजा मिलनी ही चाहिए.'


इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि भारत व पाकिस्तान के बीच मुद्दों का स्थायी हल खोजने की जरूरत है. उन्होंने कहा था कि इस तरह के लोगों (आतंकवादियों) का कोई देश, धर्म और जाति नहीं होती है. चंद लोगों की वजह से पूरे राष्ट्र (पाकिस्तान) को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता. सिद्धू की इन टिप्पणियों पर लोगों में नाराजगी देखी गई और उन्हें कपिल शर्मा शो से बाहर करने की मांग होने लगी.


बता दें कि सिद्धू इससे पहले भी पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने पहुंचे थे. उस वक्त भी उन्हें काफी ट्रोल किया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details