हैदराबाद :टीवी जगत का मोस्ट पॉपुलर कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show Season 3) का तीसरा सीजन बहुत जल्द शुरू होने वाला है. शो में धमाल करने वाले सभी हास्य कलाकारों का खुलासा हो चुका है. शो में पहला गेस्ट कौन होगा उसका नाम भी सामने आ गया है. अब शो के होस्ट और कॉमेडी के सरताज कपिल शर्मा ने शो के सेट की पहली झलक अपने फैंस संग साझा की है.
कपिल शर्मा के शो के शुरू होने का उनके फैंस को बेसब्री से इंतजार है. बता दें, शो का 21 अगस्त से शुरू होने वाला है. ऐसे में कपिल शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शो के सेट की पहली झलक दिखाकर दर्शकों की बैचेनी बढ़ा दी है. कपिल ने शो के सेट की तीन खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं. कपिल के फैंस को उनका कॉमेडी सेट बहुत पसंद आ रहा है.
वहीं, टीवी और फिल्म जगत के सितारे भी कपिल के शो के सेट के तारीफ के पुल बांध रहे हैं. कपिल के पोस्ट पर टीवी एक्ट्रेस और अभिषेक कृष्णा की पत्नी कश्मिरा शाह, मशहूर गायक अदनान सामी, हिमांशु सोनी, मीका सिंह समेत कई कलाकारों ने उन्हें बधाई देते हुए उनके नए सेट की तारीफ की है.