दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

Birthday Special: कॉमेडी किंग कपिल-पत्नी संग कुछ अंदाज में आए नजर..... - कॉमेडी किंग कपिल शर्मा

कॉमेडी किंग कपिल शर्मा का आज जन्मदिन है. बता दें कि बीती रात कपिल शर्मा ने फैमिली और फ्रेंड्स के साथ बर्थडे सेलिब्रेट किया. साथ ही सोशल मीडिया पर कपिल की बर्थडे पार्टी के डांस वीडियो, केक कटिंग वीडियो वायरल हो रहे हैं.

Pic Courtesy: Offical Instagram

By

Published : Apr 2, 2019, 10:10 AM IST

हैदराबाद : हर किसी के चेहरे पर मुस्कान लाने वाले कॉमेडी किंग कपिल शर्मा का आज जन्मदिन है. बता दें कि बीती रात कपिल शर्मा ने फैमिली और फ्रेंड्स के साथ बर्थडे सेलिब्रेट किया. साथ ही सोशल मीडिया पर कपिल की बर्थडे पार्टी के डांस वीडियो, केक कटिंग वीडियो वायरल हो रहे हैं.



कपिल की इस ग्रैंड बर्थडे पार्टी में कपिल शर्मा शो की टीम, सिंगर मीका सिंह, नवराज हंस, ऋचा शर्मा जैसे सितारों ने शिरकत की. एक तरफ जहां इस खास पार्टी में कीकू शारदा और लाफ्टर क्वीन भारती सिंह ने जमकर डांस किया. वहीं सिंगर मीका सिंह ने डांस नंबर्स गाकर पार्टी में समा बांधा. साथ ही कपिल की मां और पत्नी गिन्नी चतरथ ने भी डांस किया.

कपिल ने पत्नी गिन्नी चतरथ संग मिलकर बर्थडे केक काटा. एक वीडियो में कपिल शर्मा सिंगर ऋचा शर्मा की धुन पर ड्रम बजाते दिखे. इससे पहले कपिल शर्मा ने कॉमेडी शो के सेट पर भी बर्थडे केक काटा था. सेट पर कपिल शर्मा की मां भी मौजूद थीं. कपिल के मां को केक खिलाते हुए तस्वीरें सामने आई हैं.

इस शो में कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा मेहमान बनकर पहुंचे थे. रेमो ने भी कपिल को जन्मदिन को ढेरों बधाईयां दीं. बता दें, इन दिनों कपिल का कॉमेडी शो टीवी पर धूम मचा रहा है. डिप्रेशन से लंबे समय तक जूझने के बाद कॉमेडियन ने जबरदस्त वापसी की है.

इस बार कपिल के शो को सलमान खान प्रोड्यूस कर रहे हैं. कपिल के शो की टीआरपी भी अच्छी जा रही है. अभी तक तमाम बड़े सेलेब्स ने कपिल के शो में शिरकत की है.


ABOUT THE AUTHOR

...view details