दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'एंग्री बर्ड' के सीक्वल में कपिल शर्मा बनेंगे रेड की आवाज - The Angry Birds Movie 2

कॉमेडियन कपिल शर्मा की आवाज को आप जल्द ही आगामी फिल्म 'द एंग्री बर्ड मूवी 2' के हिंदी वर्जन में सुन सकेंगे. जी हां, कपिल इस फिल्म में रेड के किरदार को अपनी आवाज देंगे.

Angry Birds sequel Hindi version

By

Published : Jul 25, 2019, 7:00 PM IST

मुंबई: अपने कॉमिक टाइमिंग और मजेदार चुटकुलों से सभी को हंसा-हंसाकर लोटपोट कर देने वाले कॉमेडियन और अभिनेता कपिल शर्मा आगामी फिल्म 'द एंग्री बर्ड मूवी 2' के हिंदी वर्जन में रेड के किरदार को अपनी आवाज देंगे.

'द एंग्री बर्ड' फिल्म एक लोकप्रिय खेल के इसी नाम पर आधारित है, जिसमें रेड और उसके दोस्तों की कहानी को बड़े ही रोमांचक तरीके से सिल्वर स्क्रीन पर दिखाया गया है. 2016 में भारतीय बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म काफी हिट हुई थी.

किसी किरदार को आवाज देना और किसी फिल्म की डबिंग करने की भिन्नता पर बात करते हुए कपिल ने कहा, "पश्चिम में कलाकार पहले अपने पात्रों को आवाज देते हैं, फिर उसके आधार पर ग्राफिक्स शूट किया जाता है. वहीं यहां पर हमें ग्राफिक्स के अनुसार बोलना पड़ता है."

रेड के किरदार से कहीं न कहीं कपिल भी वास्ता रखते हैं.

इस पर अभिनेता ने कहा, "वह एक हीरो है, लेकिन वह भी कभी न कभी कठिन परिस्थितियों में फंस जाता है. अगर आपको मेरा इतिहास पता चलेगा तो आप भी ये मान जाएंगे कि मैं ही रेड हूं."

वहीं अभिनेता ने कहा कि रेड उनकी ही तरह बहुत मजाकिया है.

भारत में फिल्म 23 अगस्त को अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषा में रिलीज होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details