हैदराबाद : 'कॉमेडी किंग' कपिल शर्मा (Kapil Sharma) और 'लॉफ्टर क्वीन' भारती सिंह (Bharti Singh) बहुत जल्द मशहूर कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा सीजन 3' (The Kapil Sharma Show 3) में एक बार फिर अपनी कॉमेडी से लोगों को गुदगुदाते नजर आएंगे. शो के शुरू होने से पहले कपिल शर्मा और भारती सिंह को सोमवार की सुबह-सुबह सड़क पर अपने 'बचपन का प्यार' याद आ रहा है.
दरअसल, कपिल शर्मा और भारती सिंह सोमवार की सुबह-सुबह कार से सैर करने निकले. इस दौरान उन्हें बीच सड़क पर अपने 'बचपन का प्यार' याद गया. कार में बैठे कपिल और भारती ने एक ही लय में छत्तीसगढ़ के सहदेव दिरदो का वायरल सॉन्ग बचपन का प्यार गाया. वहीं, कपिल और भारती सिंह ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर इस वीडियो को फैंस संग साझा भी किया है.
ये भी पढे़ं :राखी सावंत का नया गाना 'तू मुझसे मिलने आए...लॉकडाउन लग जाए' हुआ रिलीज
वहीं, वीडियो में जब कार के पास एक लड़की आती है, तो कपिल उस लड़की ओर इशारा करते हुए गाना बचपन का प्यार जारी रखते हैं और लड़की शर्मा के भाग जाती है और इसके बाद भारती सिंह कहती हैं, जानेमन कहां भाग रही हो..रुको..रुको.'
कपिल और भारती का यह शानदार वीडियो अब उनके फैंस को बहुत पसंद आ रहा है. बता दें, इस महीने जल्द ही कपिल शर्मा का शो ऑनएयर होने वाला है. शो के कई प्रोमो भी रिलीज हो चुके हैं. शो के प्रोमो में इस बार कॉमेडियन सुमोना चक्रवर्ती कहीं भी नजर नहीं आ रही हैं. इससे अटकलें लगाई जा रही है कि इस सीजन कपिल की ऑनस्क्रीन पत्नी सुमोना को शो से बाहर कर दिया गया है. इस सीजन शो में नये चेहरे के रूप में सुदेश लहरी को जगह दी गई है.
इससे पहले कपिल ने शो से जुड़ी कुछ तस्वीरों को शेयर कर लिखा था. ' नई शुरुआत सभी पुराने चेहरों के साथ.' इन तस्वीरों में कपिल शर्मा के अलावा भारती सिंह, कीकू शारदा, कृष्णा अभिषेक, चंदन प्रभाकर और सुदेश लहरी नजर आ रहे हैं.
ये भी पढे़ं : बॉयफ्रेंड संग एयरपोर्ट पर मायूस दिखीं श्रुति हासन, वीडियो में देखें एक्ट्रेस की 'जुदाई'