हैदराबाद :बॉलीवुड की 'क्वीन' कंगना रनौत अब बड़े पर्दे के साथ-साथ छोटे पर्दे भी धमाल मचाने आ रही हैं. कंगना अब मशहूर फिल्म प्रोड्यूसर एकता कपूर के रियलिटी शो 'लॉक अप' को होस्ट करती दिखेंगी. कंगना ने शो की शुरुआत होने से पहले दिल्ली के बंगला साहिब गुरुद्वारा पहुंच माथा टेका और फिर शो का ट्रेलर रिलीज किया था. अब शो के पहले कंटेस्टेंट का चेहरा सामने आ गया है.
कौन हैं निशा रावल?
कंगना रनौत के शो लॉक अप में सबसे पहले निशा रावल को एंट्री मिली है. निशा रावल टीवी एक्ट्रेस हैं और वह एक कंट्रोवर्शियल सेलेब में हैं. बता दें, निशा ने टीवी के मशहूर सीरियल 'यह रिश्ता क्या कहलाता है' के लीड एक्टर करण मेहरा से शादी (2012) रचाई थी और साल 2021 में दोनों अलग हो गए. निशा ने करण पर घरेलू हिंसा समेत संगीन आरोप लगाए थे. दोनों का झगड़ा पब्लिकली भी आया था.