दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

निशा रावल बनीं कंगना रनौत के शो Lock Upp की फर्स्ट कंटेस्टेंट, जानें कौन हैं ये - nisha rawal

रियलिटी शो लॉक अप का पहला कंटेस्टेंट का चेहरा सामने आ गया है. शो का पहला कंटेस्टेंट एक टीवी एक्ट्रेस हैं, जिनका पति के साथ खूब झगड़ा हुआ था.

Lock Upp
कंगना रनौत

By

Published : Feb 21, 2022, 1:46 PM IST

हैदराबाद :बॉलीवुड की 'क्वीन' कंगना रनौत अब बड़े पर्दे के साथ-साथ छोटे पर्दे भी धमाल मचाने आ रही हैं. कंगना अब मशहूर फिल्म प्रोड्यूसर एकता कपूर के रियलिटी शो 'लॉक अप' को होस्ट करती दिखेंगी. कंगना ने शो की शुरुआत होने से पहले दिल्ली के बंगला साहिब गुरुद्वारा पहुंच माथा टेका और फिर शो का ट्रेलर रिलीज किया था. अब शो के पहले कंटेस्टेंट का चेहरा सामने आ गया है.

कौन हैं निशा रावल?

कंगना रनौत के शो लॉक अप में सबसे पहले निशा रावल को एंट्री मिली है. निशा रावल टीवी एक्ट्रेस हैं और वह एक कंट्रोवर्शियल सेलेब में हैं. बता दें, निशा ने टीवी के मशहूर सीरियल 'यह रिश्ता क्या कहलाता है' के लीड एक्टर करण मेहरा से शादी (2012) रचाई थी और साल 2021 में दोनों अलग हो गए. निशा ने करण पर घरेलू हिंसा समेत संगीन आरोप लगाए थे. दोनों का झगड़ा पब्लिकली भी आया था.

दरअसल, 31 मई 2021 की रात 11 बजे कोरेगांव पुलिस एक्ट्रेस की शिकायत पर उनके घर पहुंची थी और दोनों को थाने ले आई थी. निशा ने अपने बयान में तब कहा था, 'वह परेशान होकर बाहर चले गए और उसके बाद उन्होंने मेरा सिर पकड़कर दीवार में दे मारा, फिर मुझे इसका एहसास हुआ कि मेरे साथ क्या हुआ और मैंने पुलिस को फोन कर इसकी शिकायत कर दी.'

आल्ट बालाजी ने एक टीजर शेयर कर निशा रावल को बतौर फर्स्ट कंटेस्टेंट सामने पेश किया है. इस टीजर को शेयर कर लिखा है, बहुत हुआ टीवी सॉप का ड्रामा, मिस निशा रावल की लाइफ में अब होगा असली हंगामा.

बता दें, इस शो में 16 कंटेस्टेंट जेल में बंद किए जाएंगे और यह शो 27 फरवरी से ओटीटी पर स्ट्रीम होगा.

ये भी पढे़ं : कंगना रनौत ने बंगला साहिब गुरुद्वारा में माथा टेक रिलीज किया 'Lock Upp' का ट्रेलर

ABOUT THE AUTHOR

...view details