दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

करण पटेल के साथ ब्रेकअप पर काम्या ने तोड़ी चुप्पी, कहा-'हो गई थी डिप्रेशन का शिकार' - kamya panjabi says breakup with karan

काम्या पंजाबी ने एक लीडिंग पोर्टल के साथ बातचीत में एक्टर करण पटेल के साथ अपने ब्रेकअप की बात की. उन्होंने बताया कि करण से ब्रेकअप होने के बाद फिर से एक नॉर्मल लाइफ शुरू करने में उन्हें ढाई साल लग गए. उस दौरान वह डिप्रेशन में भी चली गई थीं.

kamya panjabi says breakup with karan patel pushed her into depression
करण के साथ ब्रेकअप पर काम्या ने तोड़ी चुप्पी, कहा-'हो गई थी डिप्रेशन का शिकार'

By

Published : Jun 29, 2020, 1:42 PM IST

मुंबई : छोटे पर्दे पर अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने वाली टीवी एक्ट्रेस काम्या पंजाबी ने एक्टर करण पटेल के साथ अपने ब्रेकअप को लेकर खुलकर बातचीत की है.

इसी के साथ एक्ट्रेस ने बताया कि इस दौरान वह डिप्रेशन में भी चली गई थीं. उनका कहना है कि उन्हें इस डिप्रेशन से उबरने में करीब ढाई साल का लंबा समय लग गया था.

एक लीडिंग पोर्टल से बात करते हुए काम्या ने कहा, 'करण से ब्रेकअप के बाद मुझे नॉर्मल लाइफ में आने में करीब ढाई साल लगे. ढाई साल बाद मुझे जिंदगी से वापस प्यार हुआ.'

उन्होंने आगे कहा, ब्रेकअप के बाद मैं खुद में ही सिमट कर रह गई थी. मैं न खाती थी न सोती थी. मेरा कुछ भी करने का मन नहीं करता था. मैं डिप्रेशन में थी. मैं काफी इमोशनल थॉट्स से गुजर रही थी.

इतना ही नहीं काम्या ने कहा कि वह उस समय को और उस रिश्ते को बिल्कुल याद नहीं करना चाहतीं.

वहीं अपने हालिया पार्टनर से कंपेयर किए जाने को लेकर उन्होंने कहा कि वह तुलना नहीं चाहती क्योंकि वह रिश्ता किसी कैद जैसा था. काम्या ने कहा, अब जब मैं अपनी जिंदगी दोबारा जीने लगी हूं, अब मैं किसी भी कीमत पर खुद से समझौता या त्याग करने के लिए तैयार नहीं हूं. मुझे ऐसा लगता था कि मैं किसी जेल में हूं. अब दोबारा मैं वहां नहीं जाना चाहती.

बता दें कि काम्या पंजाबी ने हाल ही में बिजनेस मैन शलभ डांग संग शादी की है. दोनों ने लंबे समय तक एक दूसरे को डेट करने के बाद अपने रिश्ते को शादी में बंधन में बदला.

काम्या बेहद खुश हैं कि उनके पति शलभ डांग उन्हें बहुत प्यार करते हैं. वह बोलीं, 'शलभ ने मुझे देखा है और मैं जैसी हूं उसी रूप में स्वीकार भी किया है. मैं जो हूं, जैसी हूं, वह मुझे बहुत प्यार करते हैं. वह मेरी बहुत ही इज्जत करते हैं. जब शलभ मेरी जिंदगी में आए तो डर धीरे-धीरे भाग गया. ऐसा नहीं है कि शलभ से शादी का फैसला मैंने रातोंरात लिया. मैंने भी उनके साथ रिलेशनशिप को वक्त दिया. उनके परिवार से मिली, सभी चीजें देखीं और फिर हां कहा.'

पढ़ें : तैयार हो जाइए ! ओटीटी पर रिलीज होने वाली हैं ये फिल्में और वेब सीरीज

वर्कफ्रंट की बात करें तो काम्या ने एक शॉर्ट फिल्म बनाई है. जिसका नाम है "व्हाय नॉट डॉटर्स?"

काम्या ने इसके बारे में बात करते हुए कहा कि, यह शॉर्ट फिल्म लॉकडाउन के बहुत पहले ही शूट की गई थी. इसे हिमाचल में शूट किया गया है प्रॉपर एक फिल्म की तरह, जिसमें सभी ने बहुत मेहनत की है. हाल ही में फिल्म यूट्यूब पर रिलीज हो चुकी है और इसको लेकर काम्या बेहद एक्साइटेड है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details