मुंबईः एक्टर जिम्मी शेरगिल, जो कि जी5 की ओरिजिनल वेब सीरीज 'रंगबाज फिरसे' का हिस्सा बनने वाले हैं, उन्होंने कहा कि अपकमिंग थ्रिलर सीरीज में पूरी तरह से अलग अवतार में नजर आएंगे.
अभिनेता ने कहा, 'रंगबाज फिरसे एक स्पेशल शो है, एक इंसान की कहानी जो पैदा तो क्रिमिनल नहीं होता है लेकिन हालात उसे बना देते हैं. बात यह है कि पहले पार्ट की शूटिंग से पहले ही मुझे इसकी कहानी पता थी और मैंने तभी सोचा था कि मैं इसका हिस्सा जरूर बनना चाहूंगा.'
अभिनेता ने आगे कहा, 'तो जब जी5 ने मुझे सेकेंड सीजन के लिए अप्रोच किया तो मैंने फौरन हां कह दी. आप मुझे बिलकुल अलग अवतार में देखेंगे और मैं इस शो को दर्शकों को दिखाने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं.'
'रंगबाज फिरसे' में अलग अवतार में नजर आएंगे जिम्मी शेरगिल - रंगबाज का सेकेंड सीजन रंगबाज फिरसे
साकिब सलीम स्टारर क्राइम थ्रिलर सीरीज 'रंगबाज' के सेकेंड सीजन 'रंगबाज फिरसे' में जिम्मी शेरगिल लीड रोल में नजर आने वाले हैं और उन्होंने बताया कि वह इसमें बिलकुल अलग अवतार में नजर आएंगे.
Jimmy to be seen in different avatar in Rangbaaz Phirse
पढ़ें- दीपिका रणवीर की पहली वेडिंग एनिवर्सरी, दीपवीर ने लिया वेंकटेश्वर भगवान का आशीर्वाद
'रंगबाज फिरसे' का पोस्टर हाल ही में रिलीज हुआ है. जिसमें जिम्मी शेरगिल के हाथों में गन है और वह एक्शन पोज में हैं.
'रंगबाज फिरसे' 25 दिसंबर को जी5 पर स्ट्रीम होगा.