दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

जेनिफर ने की कोरोना संक्रमित फैन की मदद, दिया 10 हजार डॉलर का फूड डिलिवरी गिफ्ट कार्ड - जेनिफर एनिस्टन जिमी किमेल

'फ्रेंड्स' स्टार जेनिफर एनिस्टन ने बीते दिन यूटा की रहने वाली नर्स किमबॉल फेयरबैंक्स समेत उनकी साथी नर्सेस को 10 हजार डॉलर का फूड डिलिवरी कार्ड गिफ्ट किया. अभिनेत्री ने ऐसा टीवी होस्ट जिमी किमेल के सोशल मीडिया शो के जरिए किया.

ETVbharat
जेनिफर ने की कोरोना संक्रमित फैन की मदद, दिया 10 हजार डॉलर का फूड डिलिवरी गिफ्ट कार्ड

By

Published : Apr 4, 2020, 7:09 PM IST

लॉस एंजेलिसः हॉलीवुड स्टार जेनिफर एनिस्टन ने यूटा की एक नर्स और उसकी टीम के हर एक सदस्य को 10 हजार डॉलर के फूड डिलिवरी कार्ड गिफ्ट करने के लिए टीवी होस्ट जिमी किमेल के साथ हाथ मिलाया है.

हॉलीवुड मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संकट के बीच किमेल इन दिनों अपने लेट नाइट टॉक शो 'जिमी किमेल लाइव!' को घर से सट्रीम कर रहे हैं और 2 अप्रैल को उन्होंने एनिस्टन को एक फैन की जिंदगी में खुशियां बिखेरने में मदद की.

वीडियो लिंक के माध्यम से शो का हिस्सा बनीं 'फ्रेंड्स' स्टार ने कहा की पिछले तीन हफ्ते आइसोलेशन में बिताने के बाद लगातार घर पर रहना उनके लिए मुश्किलों भरा है.

शो के आखिर में जेनिफर एनिस्टन ने यूटा की रहने वाली एक नर्स किमबॉल फेयरबैंक्स की मदद कर उसे हैरान कर दिया. फेयरबैंक्स पिछले सप्ताह कोरोना संक्रमित हो गई थी.

फेयरबैंक्स को खुद को आइसोलेट करने के लिए काम करना बंद करना पड़ा और फिलहाल वह अपनी दो बेटियों से अलग आइसोलेशन में रह रही हैं.

उसकी मदद करने के लिए, एनिस्टन और किमेल ने फूड डिलिवरी सर्विस के लिए उसे 10,000 डॉलर के कार्ड गिफ्ट करने के साथ ही अस्पताल में उसके फ्लोर की हर एक नर्स के लिए अलग से कार्ड गिफ्ट कर सभी को हैरान कर दिया.

पढ़ें- कोर्ट डॉक्यूमेंट्स में हुआ खुलासा, हार्वे वेंस्टीन ने कहा था- जेनिफर एनिस्टन को 'मार दिया जाना चाहिए'

जेनिफर के इस दयालु रवैये से खुश हुईं नर्स ने कहा, 'वाह!'

(इनपुट्स- आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details