लॉस एंजेलिसः हॉलीवुड स्टार जेनिफर एनिस्टन ने यूटा की एक नर्स और उसकी टीम के हर एक सदस्य को 10 हजार डॉलर के फूड डिलिवरी कार्ड गिफ्ट करने के लिए टीवी होस्ट जिमी किमेल के साथ हाथ मिलाया है.
हॉलीवुड मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संकट के बीच किमेल इन दिनों अपने लेट नाइट टॉक शो 'जिमी किमेल लाइव!' को घर से सट्रीम कर रहे हैं और 2 अप्रैल को उन्होंने एनिस्टन को एक फैन की जिंदगी में खुशियां बिखेरने में मदद की.
वीडियो लिंक के माध्यम से शो का हिस्सा बनीं 'फ्रेंड्स' स्टार ने कहा की पिछले तीन हफ्ते आइसोलेशन में बिताने के बाद लगातार घर पर रहना उनके लिए मुश्किलों भरा है.
शो के आखिर में जेनिफर एनिस्टन ने यूटा की रहने वाली एक नर्स किमबॉल फेयरबैंक्स की मदद कर उसे हैरान कर दिया. फेयरबैंक्स पिछले सप्ताह कोरोना संक्रमित हो गई थी.