चेन्नईः बॉलीवुड एक्टर कंगना रनौत स्वर्गीय पॉलिटिशियन और पूर्व एक्टर जे. जयललिता की बायोपिक 'थलाईवी' के लिए पूरी तैयारी कर रहीं हैं, इसी दौरान फिल्ममेकर गौतम मेनन ने अनाउंस किया कि वह स्वर्गीय मुख्यमंत्री जयललिता के जीवन पर आधारित वेब सीरीज 'क्वीन' लेकर आ रहे हैं.
जयललिता के भतीजे ने 'क्वीन' पर जताई आपत्ति - जयललिता
पूर्व अभिनेत्री और फेमस पॉलिटिशियन स्वर्गीय जयललिता के जीवन पर फिल्ममेकर गौतम मेनन वेब सीरीज 'क्वीन' लाने जा रहे थे लेकिन जयललिता के भतीजे ने इस पर आपत्ति जताई है, जानिए क्यों?
लेकिन जयललिता के भतीजे दीपक जयकुमार वेब सीरीज 'क्वीन' से खुश नजर नहीं आ रहे हैं. उन्होंने हाल ही में एक बयान जारी करके दावा किया कि गौतम ने वेब सीरीज की शूटिंग से पहले जयललिता के परिवार से इजाजत नहीं ली थी.
जयकुमार ने यह भी बताया कि 'थलाईवी' के डायरेक्टर ए.एल. विजय ने उनसे 'नो ऑबजेक्शन सर्टिफिकेट(एनओसी)' ली थी, और फिल्म जयललिता की ऑफिशियल बायोग्राफी है.
पढ़ें- आइरन लेडी बनने को तैयार कंगना, 'थलाइवी' के लिए दिया प्रोस्थेटिक माप
एक बड़े अख्बार को दिए इंटरव्यू में जयकुमार ने कहा, 'अम्मा(जयललिता) एक राजनीतिक व्यक्तित्व हैं और उनकी पब्लिक लाइफ के बारे में सबको पता है. मुझे कोई आपत्ति नहीं है अगर वह(मेनन) उनकी पॉलिटिकल लाइफ दिखा रहे हैं. लेकिन, किसी को उनकी निजी जिंदगी के बारे में बिना मुझसे और मेरी बहन दीपा से सहमति लिए दिखाने का कोई हक नहीं है.'
आगे जयकुमार बोले, 'अगर उन्होंने मेरी आंटी के बारे में कुछ भी पर्सनल दर्शाया, मैं इसकी इजाजत नहीं दूंगा और बिना इजाजत के 'क्वीन' बनाने के लिए उनके खिलाफ मानहानि का केस करूंगा. मैं अभी तक उनसे नहीं मिल पाया हूं लेकिन उम्मीद है मेरी जल्द ही उनसे बात होगी.'