दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

जय और माही के घर आई नन्हीं परी! - Jay Bhanushali and Mahhi Vij marriage

जय भानुशाली और माही विज बेबी गर्ल के बेहद खुश मां-बाप बन गए हैं. टीवी के स्टार कपल पहले ही दो बच्चों के मां-बाप हैं जिन्हें कपल ने गोद लिया है.

jay

By

Published : Aug 21, 2019, 1:51 PM IST

Updated : Sep 27, 2019, 6:48 PM IST

मुंबईः शादी के 9 खूबसूरत सालों के बाद, टीवी कपल एक्टर जय भानुशाली और माही विज ने अपने पहले बायोलोजिकल बेबी का स्वागत किया. जय ने अपने इंस्टाग्राम पर बुधवार को खुशी की खबर शेयर की.


अपने इंस्टाग्राम पर जय ने बच्ची के कोमल-नाजुक पैरों को किस करते हुए एक प्यारी सी फोटो अपलोड की.

फोटो के साथ कैप्शन में लिखा, "भविष्य बिल्कुल अभी आयी है. नवजात बच्ची अब खेलने के लिए है. 10 छोटी उंगलियां, 10 छोटी पांव की उंगलियां, मम्मी की आंख और डैडी की नाक. हमें पैरेंट्स चुनने के लिए शुक्रिया. यह लड़की है, @mahhivij."

इसी दौरान, माही ने भी समान तस्वीर के साथ दो वीडियोज भी शेयर किया है जिसमें उनके बच्चे खुशी में झूम रहे हैं.

पढ़ें- प्रदीप काबरा ने मारी टीवी पर्दे पर एंट्री

माही ने भी भगवान को बेबी गर्ल के आशीर्वाद का शुक्रिय करते हुए एक प्यार सा भावुक पोस्ट लिखा.

अभिनेत्री ने लिखा, "टविंकल टविंकल लिटिल स्टार हमने एक इच्छा की और यू आर हेयर. हमें पैरेंट्स के तौर पर चुनने के लिए शुक्रिया. हम पूरा महसूस कर रहे हैं. हम बेबी गर्ल से ब्लेस्ड हुए👧 ❤️💋🙏 भगवान हर चीज के शुक्रिया और यह खास थैंक्यू है. हम सौभाग्यशाली महसूस कर रहे हैं. मेरी बेस्ट फ्रेंड आ गई है. मेरी जिंदगी बदल दी."

जय भानुशाली और माही विज 2010 में शादी के पवित्र बंधन में बंधे थे. कपल ने 2017 में एक लड़का और लड़की को भी गोद लिया था.वर्कफ्रंट पर जय अभी रियलिटी शो 'सुपरस्टार सिंगर' को होस्ट कर रहे हैं.
Last Updated : Sep 27, 2019, 6:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details