नई दिल्ली : अभिनेता-गायक जस्सी गिल आगामी पंजाबी रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म 'फुफ्फड जी' के कलाकारों में शामिल हो गए हैं. जस्सी ने कहा "यह फिल्म कॉमेडी और रोमांस का एक शानदार मिश्रण है, और मैं इसका हिस्सा बनने के लिए बिल्कुल उत्साहित हूं. इस तरह की फिल्में हमेशा दर्शकों के लिए खुशी लाती हैं और किसी के द्वारा भी देखी जा सकती हैं. गुणवत्ता उन्हें कालातीत बनाती है और यादगार भी. फिल्म के सह-कलाकार बिन्नू ढिल्लों, गुरनाम बुल्लर, सिद्धिका शर्मा, जैस्मीन बाजवा और अन्नू चौधरी हैं.
फुफ्फड़ जी' पौष्टिक पारिवारिक मनोरंजन स्थापित करने के प्रयास में त्रुटियों की एक श्रृंखला पर आधारित है. शूटिंग 16 जून को पंजाब में शुरू हुई और फिल्म जल्द ही रिलीज होने वाली है. फिल्म राजू वर्मा द्वारा लिखित और पंकज बत्रा द्वारा निर्देशित है.