दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

जैकलीन फर्नांडीज स्टारर 'मिसेज सीरियल किलर' 1 मई को होगी रिलीज - मिसेज सीरियल किलर रिलीज डेट

जैकलीन फर्नांडीज की पहली डिजिटल फिल्म 'मिसेज सीरियल किलर' नेटफ्लिक्स पर 1 मई को स्ट्रीम होगी. फिल्म का निर्देशन शिरीष कुंदर ने किया है और इसकी निर्माता फराह खान हैं.

ETVbharat
जैकलीन फर्नांडीज स्टारर 'मिसेज सीरियल किलर' 1 मई को होगी रिलीज

By

Published : Apr 15, 2020, 10:02 PM IST

मुंबईः अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज की डिजिटल फिल्म 'मिसेज सीरियल किलर' 1 मई को रिलीज होगी. जैकलीन ने अपने सह-कलाकार मनोज बाजपेयी के साथ एक वीडियो में कहा, '1 मई को 'मिसेज सीरियल किलर' के प्रीमियर पर आपसे मिलते हैं.'

नेटफ्लिक्स इंडिया के इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो शेयर किया गया, इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फिल्म दिखाई जाएगी.

इस डिजिटल फिल्म का निर्देशन शिरीष कुंदेर ने किया है और इसका निर्माण उनकी पत्नी फराह खान ने किया है.

पढ़ें- रणवीर सिंह बने 'टाइगर किंग', शेयर किया फनी मीम

थ्रिलर फिल्म एक पत्नी के बारे में है, जिसका पति सीरियल मर्डर के लिए फंसाया गया है और जेल में है. उसे सीरियल किलर की तरह एक हत्या करने की जरूरत है, ताकि यह साबित हो सके कि उसका पति निर्दोष है.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details