मुंबईः कॉमेडियन सुरलीन कौर के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में धार्मिक संस्था इस्कॉन ने सेलिब्रिटी और फिल्म कंपनी शेमारू के खिलाफ मुंबई पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.
दरअसल फिल्म कंपनी द्वारा आयोजित स्टैंडअप कॉमेडी के एक वीडियो में सुरलीन रिदम में दो लाइनें बोलती हैं, जिसमें और इस्कॉन और पॉर्न का जिक्र है. इस वीडियो में आगे ऋषि-मुनियों और हिंदू धर्म के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करते हुए उसका मजाक बनाया गया है.
इस वीडियो को लेकर ट्विटर पर कौर को बहुत ज्यादा ट्रोल किया गया और विवाद इतना बढ़ गया कि कंपनी ने ट्विटर पर इस्कॉन से माफी मांगते हुए उनके अच्छों कामों की सरहाना की.
लेकिन मामला रुका नहीं, माफी मांगने के बावजूद धार्मिक संस्था ने केस दर्ज कराया है और ट्विटर पर इसकी जानकारी भी साझा की. मंदिर के प्रवक्ता राधारमन दास ने कहा, 'सुरलीन वीडियो में कह रही हैं, बेशक हम सब इस्कॉन वाले हैं, पर अंदर से सब *** पॉर्न वाले हैं. इसके अलावा वह कहती हैं कि 'धन्य हैं हमारे ऋषि-मुनि जिन्होंने थोड़ी सी संस्कृत यूज करके अपने बड़े-बड़े कांड छिपा लिए... कामसूत्र.'
पढ़ें- नवाजुद्दीन की पत्नी ने रखरखाव के लिए मांगे 30 करोड़ ! आलिया ने दिया यह जवाब
हालांकि इस वीडियो को अब डिलीट कर दिया गया है. लेकिन ट्रोलिंग का सिलसिला बढ़ता जा रहा है और नतीजे के रूप में सुरलीनकौरइस्कॉन, सुरलीनकौर और इस्कॉन जैसे हैश्टैग ट्रेंड कर रहे हैं.