मुंबई : टेलीविजन की दुनिया में एक्टर पार्थ समथान के बाद अब 'इश्कबाज' फेम एक्ट्रेस श्रेनू पारिख कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं.
इस बात की जानकारी एक्ट्रेस ने खुद अपने सोशल मीडिया हैंडल पर दी. श्रेनू ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर बताया कि वह कुछ दिन पहले कोरोना पॉजिटिव पाई गईं. वह हॉस्पिटल में हैं और रिकवर कर रही हैं.
श्रेनू ने अपने पोस्ट में लिखा, 'कुछ दिनों पहले मैं कोरोना पॉजिटिव पाई गई. अब मैं हॉस्पिटल में रिकवर कर रही हूं. मुझे और मेरे परिवार को अपनी प्रार्थना में रखिए. मैं कोरोना वॉरियर्स की शुक्रगुजार हूं, जो इस डरावने समय में मरीजों का इलाज कर रहे हैं.'
पोस्ट के साथ कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा, 'इतनी सावधानी बरतने के बाद भी अगर ये आपको हो जाए तो इस अदृश्य राक्षस की शक्ति का अंदाजा लगाइए, जिससे हम लड़ रहे हैं... प्लीज बहुत सावधान रहें और अपने आप को बचाएं.'