मुंबईः इजराइली क्राइम थ्रिलर का इंडियन अडैप्टेशन 'हॉस्टेजेस' अपने दूसरे सीजन के साथ वापस आ रहा है. सीरीज के मेकर्स ने बुधवार को इसकी अनाउंसमेंट की.
नेशनल अवॉर्ड विनिंग डायरेक्टर सुधीर मिश्रा द्वारा डायरेक्टेड 10 एपिसोड की सीरीज एक डॉक्टर की कहानी बताती है. सीरीज में डॉक्टर का कैरेक्टर टिस्का चोपड़ा ने निभाया है. डॉक्टर की फैमिली को उन्हीं के घर में बंदी बनाकर एक मुश्किल फैसला लेने के लिए कहा जाता है-- कि वह एक निर्दोष की जान ले और अपने परिवार वालों को बचा ले.
हॉटस्टार स्पेशल की इस सीरीज में रॉनित रॉय, प्रवीण दास और दलीप ताहिल लीड रोल्स में थे. खैर अभी तक मेकर्स ने यह साफ नहीं किया है कि सेकेंड सीजन में उसी कास्ट को दोहराया जाएगा या नहीं.
इंडिया में बनेगा 'हॉस्टेजेस' का सेकेंड सीजन - सेकेंड सीजन
रॉनित रॉय और टिस्का चोपड़ा स्टारर सुपरहिट वेब सीरीज 'हॉस्टेजेस' के मेकर्स ने सीरीज का दूसरा सीजन बनाने का फैसला किया है. मेकर्स ने बुधवार को इसकी अनाउंसमेंट की है.
hostages 2
पढे़ं- आदित्य और दिशा ने खत्म की 'मलंग' की शूटिंग
शो को बानिजय एशिया, अप्लौज एंटरटेनमेंट द्वारा प्रोड्यूस किया गया है.
अप्लौज एंटरटेनमेंट के सीईओ समीर नायर ने इस बारे में कहा, 'हॉस्टेजेस हमारे लिए बेस्ट सीरीज की तरह साबित हुई है, और इसने न सिर्फ कमर्शियल सक्सेस कमाई बल्कि क्रिटिक्स से भी तारीफ मिली है. इंडिया की दर्शक एक समय से विकसित हो रही है और अब वह डिजिटल वर्ल्ड की प्रीमियम वेब सीरीज की सराहना भी करते हैं.'