मुंबईः यूट्यूबर विकास पाठक, जिन्हें हिंदुस्तानी भाऊ के नाम से जाना जाता है, उन्होंने आरोप लगाया है कि निर्माता एकता कपूर के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के बाद उन्हें कई नबंर्स से कॉल आ रहे हैं, जो कह रहे हैं कि 'बैठो और बात करो.' भाऊ ने बीते दिन एकता और उनकी मां शोभा कपूर के खिलाफ शिकायत दर्ज की थी.
'बिग बॉस 13' फेम हिंदुस्तानी भाऊ ने मंगलवार को इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह यह दावा करते हुए नजर आ रहे हैं कि बड़े-बड़े लोग उनसे 'बैठने और बात करने' की गुजारिश कर रहे हैं.
उन्होंने वीडियो में कहा, 'जब मैंने बॉलीवुड की जानी-मानी 'एक थी कबूतर' यानि एकता कपूर के खिलाफ खार पुलिस स्टेशन में कंप्लेंट की, उसके बाद ऐसे-ऐसे कॉल आ रहे हैं जैसे लगता है कि वही इन लोगों का घर चला रही है. बड़े-बड़े लोग कॉल करके बोल रहे हैं कि भाऊ बैठ के बात करते हैं न.'
उन्होंने आगे कहा, 'कोई बात-वात नहीं, सीधे-सीधे एकता कपूर और उनकी मां इंडियन आर्मी से उनके अपमान के लिए माफी मांगे.'
आगे के वीडियो में सेलिब्रिटी ने कॉल करने वालों से गाली-गलौच करते हुए खूब सुनाया. भाऊ ने एकता कपूर को मिले पद्मश्री सम्मान पर भी कटाक्ष करते हुए कहा, 'अगर इसमें जरा भी शर्म हो तो वह पद्मश्री वापस करे, तेरी औकात नहीं है.'
बता दें कि हिंदुस्तानी भाऊ ने एकता कपूर और शोभा कपूर के खिलाफ शहर के खार पुलिस स्टेशन में ऑल्ट बालाजी की वेब सीरीज 'एक्सएक्सएक्स' में एक सेक्स सीन पर आपत्ति जताते हुए शिकायत की थी.