हैदराबाद : हिना खान ने मंगलवार को जानकारी दी कि वह कोरोना से संक्रमित हो गई हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर बताया कि उनका कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया है और उन्होंने अपने आप को आइसोलेट कर लिया है और सभी आवश्यक प्रोटोकॉल का पालन कर रही हैं.
अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'मेरे और मेरे परिवार के लिए इस बेहद कठिन और चुनौतीपूर्ण समय में, मेरा कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया है. अपने डॉक्टरों के मार्गदर्शन के बाद, मैंने अपने आप को आइसोलेट कर लिया है और सभी आवश्यक प्रोटोकॉल का पालन कर रही हैं. जो भी मेरे संपर्क में आया है उनसे अनुरोध है कि वे खुद की जांच करा लें. सुरक्षित रहें.'