दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

सामने आया हिमेश रेशमिया का सबसे बड़ा डर - Himesh worst fear

हिमेश रेशमिया से जब उनके आगामी रियलिटी शो में पालतू मुर्गी के साथ एक सेल्फी के लिए कहा गया तो उन्होंने अपने डर के बारे में खुलासा किया.

Himesh Reshammiya

By

Published : Jun 24, 2019, 8:01 PM IST

मुंबई: गायक हिमेश रेशमिया ने बताया कि उन्हें जानवरों से बहुत डर लगता है. आगामी बाल गायिकी रियालिटी शो 'सुपरस्टार सिंगर' के ऑडिशन के दौरान जब जज बने हिमेश रेशमिया से एक सेल्फी खिंचवाने के लिए कहा गया, तब उनका सबसे बड़ा डर सामने आया.

ऑडिशन में जयपुर, राजस्थान से एक 10 वर्षीय बच्चा अपने बड़े भाई और उसके सबसे अच्छे दोस्त सुल्तान (मुर्गी) के साथ आया था. उसने हिमेश से सुल्तान को पकड़ने के लिए कहा, लेकिन हिमेश ने यह कहते हुए उसे पकड़ने से मना कर दिया कि उन्हें जानवरों से डर लगता है.

हिमेश ने कहा, "मुझे जानवरों से बहुत डर लगता है और मेरी कोशिश रहती है कि मैं उनसे दूरी बनाकर रखूं. जब मोहम्मद फजील ने मुझे उनके पालतु सुल्तान को पकड़ने कहा मैं डर कर अपनी सीट से कूद पड़ा. मुझे सुल्तान के साथ फोटो खिंचवाने के लिए बहुत हिम्मत जुटानी पड़ी."

'सुपरस्टार सिंगर' सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर 29 जून से प्रसारित होगा.

वर्क फ्रंट की बात करें तो हिमेश रेशमिया ने दो दशक के करियर में लगभग सौ फिल्मों के लिए संगीत दिया है. उनके लोकप्रिय ट्रैक तेरे नाम, नमस्ते लंदन, प्यार किया तो डरना क्या, हैलो ब्रदर, ऐतराज़, आशिक बनाया आपने और बॉडी गार्ड जैसी फिल्मों से हैं.

एक संगीत निर्देशक के रूप में, उनके पास आगामी फिल्में सूर्यवंशी और गुड न्यूज है. उन्होंने 'आप का सुरूर', कर्ज, रेडियो, खिलाड़ी 786, द एक्सपोज़ और तेरा सुरूर जैसी फ़िल्मों में अभिनय भी किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details