दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

केबीसी में कुछ ऐसा होगा अमिताभ का स्टाइल! - elegant style

अमिताभ बच्चन गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के 11वें सीजन में वह अलग ही अंदाज में नज़र आएंगे.

Here's what goes behind Amitabh elegant style on KBC

By

Published : Aug 3, 2019, 12:51 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन एक बार फिर से अपने लोकप्रिय गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के 11वें सीजन की मेजबानी के लिए तैयार हैं. जैसे ही वह दर्शकों को अपने आइकॉनिक स्टाइल में 'देवियों और सज्जनों' के साथ संबोधित करते हुए आएंगे तो सबकी नजर उनके अनोखे स्टाइल स्टेटमेंट पर भी रहेगी, जो हर साल अलग रहती है.

इन बीते सालों में बिग बी ने क्लासिक सूट से लेकर ब्लेजर्स और प्रिंटेड टाई तक के परिधानों के साथ प्रयोग किया है. अभिनेता के इन शानदार लुक्स के पीछे उनकी स्टाइलिस्ट प्रिया पाटिल रही हैं. वह पांच साल से अमिताभ की स्टाइलिंग कर रही हैं और अब इस साल भी अभिनेता के लिए प्रिया ने ही ड्रेस डिजाइन किया है.

प्रिया ने आईएएनएस से कहा, "अमिताभ बच्चन के सूट के लिए प्रयोग में आने वाली फैब्रिक को इटली से मंगाया गया है. इसकी क्वालिटी बहुत ही अच्छी होती है, ऐसे में हर साल हमारी कोशिश रहती है कि हम बेहतरीन मैटेरियल का इस्तेमाल करें."

इसके साथ ही उन्होंने अमिताभ के निजी पसंद के बारे में भी बताया, "वह आमतौर पर एक क्लासिक लुक पसंद करते हैं. वह इसे सरल और शिष्ट रखना पसंद करते हैं। जहां तक रंग की बात है, वहज्यादातर गहरे रंग पसंद करते हैं."

शो को 11वें सीजन के लिए इस बार वह अलग-अलग तरह की टाई बांधने की स्टाईल का प्रयोग करने वाली हैं. प्रिया ने कहा, "पिछले साल मैंने थ्री-पीस सूट के साथ प्रयोग किया था, जो उन्होंने पहले किसी भी सीजन में नहीं पहना था. पिछले साल मैंने उनके लिए बंदगला सूट का भी प्रयोग किया था. इस साल वह थ्री-पीस सूट में नजर आएंगे, लेकिन उनके पहनने का तरीका अलग होगा, क्योंकि उनके टाई के लिए मैं एल्ड्रिज या प्रैट नॉट का प्रयोग करने वाली हूं."

प्रिया ने खुलासा करते हुए कहा, "शो के शुरू होने के पहले हम बच्चन साहब को एक स्टाइल गाइड दिखाएंगे. उसे देखने के बाद वह उस पर अपनी राय देंगे या कमेंट करेंगे. उनकी संतुष्टि बहुत मायने रखती है, इसलिए सूट को डिजाइन करने से पहले उनकी रजामंदी बहुत जरूरी है."

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details