दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'हमारी बहू सिल्क' के कास्ट और क्रू को नहीं मिली पेमेंट, वीडियो शेयर कर दी सुसाइड की धमकी - Hamari bahu silk

जी टीवी पर प्रसारित होने वाला सीरियल 'हमारी बहू सिल्क' 6 महीने प्रसारित होने के बाद अचानक बंद हो गया. लेकिन शो के कास्ट और क्रू को अभी तक इसकी पेमेंट नहीं मिली है. सीरियल में लीड कैरेक्टर निभाने वाले एक्टर जान खान ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ वीडियो शेयर किए हैं. जिसमें सभी ने इस सच्चाई का खुलासा किया.

Hamari bahu silk crew members threaten suicide for non payment of dues video viral
'हमारी बहू सिल्क' के कास्ट और क्रू को नहीं मिली पेमेंट, वीडियो शेयर कर दी सुसाइड की धमकी

By

Published : May 18, 2020, 7:38 PM IST

मुंबई : जीटीवी पर प्रसारित होने वाला शो ‘हमारी बहू सिल्क’ के कास्ट और क्रू मेंबर्स के कुछ वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहे हैं.

दरअसल यह शो पिछले साल 3 जून को लॉन्च हुआ था. फिर यह अचानक ही 8 नवंबर को बंद कर दिया गया. शो महज 6 महीने चला था. इस सीरियल में जान खान, चाहत पांडे, रीवा चौधरी, शौर्या सहगल, उर्वी सिंह लीड रोल में थे.

लेकिन सबसे ज्यादा हैरान करने वाली बात यह है कि शो के कास्ट और क्रू की पेमेंट 1 साल से रुकी हुई है. अब तो प्रोड्यूसर्स ने कास्ट एंड क्रू का फोन उठाना भी बंद कर दिया है.

इसका खुलासा हाल ही में शो से जुड़े कलाकारों और क्रू मेंबर्स ने किया है. शो के लीड एक्टर जान खान ने अपने इंस्टा अकाउंट पर शो से जुड़े कास्ट एंड क्रू के वीडियो शेयर कर निर्माताओं की सच्चाई को सामने रखा.

उन्होंने इसमें सरकार से भी मदद की अपील की.

इन वीडियोज में शो से जुड़े स्पॉटबॉय, मेकअप आर्टिस्ट, ड्रेस मैन, स्टाइलिस्ट, कैमरामैन, असिस्टेंट डायरेक्टर शामिल हैं. सभी ने साथ आकर प्रोड्यूसर्स से उनकी राशि उन्हें लौटाने को कहा है.

जान ने अपना वीडियो शेयर कर कहा, आपको पता चल गया होगा कि लोग कितनी मुसीबत का सामना कर रहे हैं. इन वीडियोज को वायरल करें. यह वक्त दुश्मन को भी देखने को ना मिले. वीडियो के कैप्शन में एक्टर ने प्रोड्यूसर्स की डिटेल शेयर कर लिखा, हमें इंसाफ चाहिए. हमारी पेमेंट हमे दो. प्रोड्यूसर्स- ज्योति गुप्ता, देवयानी राले, सुधांशु त्रिपाठी, प्लीज हमें हमारा पैसा दें.

दूसरी एक आर्टिस्ट सुप्रिया प्रियदर्शनी ने शिकायत करते हुए कहा कि पहले जो हमें चेक मिला वह बाउंस हो गया. लॉकडाउन में हम काफी मुसीबत झेल रहे हैं. हमें जी में आता है कि हम कुछ कर ना बैठें.

ऐसे ही सभी कास्ट और क्रू ने सुसाइड करने की धमकी दी. उन्होंने कहा हमें हमारा पैसा दें. वरना हम कुछ कर ना लें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details