मुंबई :अभिनेता गुरमीत चौधरी ने सोशल मीडिया पर सोमवार को घोषणा की कि वह लोगों को कोविड-19 से लड़ने में मदद करने के लिए नागपुर में एक अस्थायी (मेकशिफ्ट) अस्पताल का शुभारंभ कर रहे हैं. अस्पताल की तस्वीरें पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा कि हमें ऐसे और भी केंद्रों की जरूरत है.
अभिनेता ने लिखा, मैं डॉ. सैय्यद वजाहतली और टीम के सहयोग से नागपुर में एक समर्पित मेकशिफ्ट कोविड केयर अस्पताल के शुभारंभ की घोषणा करके खुश हूं.
पढ़ें : अभिनेता रवि दुबे कोरोना वायरस से संक्रमित
अभिनेता ने बताया कि यह कोविड अस्पताल एचबी टाउन, परदी, नागपुर में स्थित है और कोविड पीड़ितों के कल्याण के लिए काम करेगा. अभिनेता का यह भी मानना है कि नागपुर में और आसपास के लोगों की मदद के लिए हमें और अधिक केंद्रों की आवश्यकता है, इसलिए कृपया किसी भी मदद के लिए हमारे पास पहुंचें.
अभिनेता ने हाल ही में पटना और लखनऊ में 1000 बेड के अस्पताल खोलने की योजना साझा की थी.
(इनपुट - आईएएनएस)