मुंबई : टेलीविजन की मशहूर स्टार जोड़ी गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं.
बुधवार को गुरमीत ने इंस्टाग्राम पर इस बात की जानकारी दी है कि वह और उनकी पत्नी कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं. दोनों फिलहाल होम आइसोलेशन में हैं.
गुरमीत ने लिखा, "मेरी पत्नी देबिना और मैं आज कोविड-19 की जांच में पॉजिटिव पाए गए हैं. हम ठीक हैं और सभी जरूरी सावधानियां बरत रहे हैं. हम घर पर आइसोलेशन में हैं."
अभिनेता ने हाल के दिनों में उनके संपर्क में आए लोगों से अपना पर्याप्त ख्याल रखने का भी अनुरोध किया है.