11 साल बाद फिर बनी गुरमीत- देबिना की जोड़ी, 'रामायण' में आए थे नजर - Debina Bonnerjee new film
रियल लाइफ टीवी कपल गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी फिल्म 'शुभो विजया' में 11 साल बाद साथ में स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे. इससे पहले दोनों टीवी शो 'रामायण' में साथ नजर आ चुके हैं. फिल्म की शूटिंग क्रिसमस से पहले मुंबई में की जाएगी.
![11 साल बाद फिर बनी गुरमीत- देबिना की जोड़ी, 'रामायण' में आए थे नजर](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4588227-850-4588227-1569730090893.jpg)
Gurmeet and Debina reunite in short film
मुंबई: लेखक से फिल्म निर्माता बने राम कमल मुखर्जी अपनी शॉर्ट फिल्म में रियल लाइफ टीवी कपल गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी को साथ लाने के लिए बिल्कुल तैयार हैं. फिल्म का शीर्षक 'शुभो विजया' है. इसके जरिए दोनों सितारे 11 साल बाद साथ में ऑन-स्क्रीन नजर आएंगे.
जी हां, इससे पहले दोनों 2008-09 में प्रसारित हुई टेलीविजन धारावाहिक 'रामायण' में साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आए थे. राम-सीता के किरदार में दोनों की जोड़ी को खासा पसंद किया गया था. जिसके बाद अब दोनों शॉर्ट फिल्म में नजर आएंगे.
Last Updated : Oct 2, 2019, 10:21 AM IST