मुंबई: अभिनेता नकुल रोशन सहदेव, जिन्होंने 'गली बॉय' में सलमान का किरदार निभाया था वह फिल्म 'मकड़ी' अभिनेत्री श्वेता बसु प्रसाद के साथ 'डॉ. डॉन' नामक वेब सीरीज में अभिनय करेंगे.
इस सीरीज में वह रणवीर नाम के एक डॉन का किरदार निभा रहे हैं, जो पढ़ने में बहुत ही मेधावी है पर पैसों की लालच में अपराध जगत में कदम रख लेता है.
मुख्य भूमिका निभाने के बारे में बात करते हुए, नकुल ने कहा, "मैं 'डॉ.डॉन' वेब शो के माध्यम से डिजिटल प्लेटफार्म पर अपने करियर की शुरुआत करने के लिए बेहद उत्साहित हूं.