मुंबई: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से बचाव के लिए केंद्र सरकार द्वारा लगातार नए दिशा निर्देश जारी किए जा रहे हैं. ऐसे में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए ग्लैमर जगत के सितारे भी काफी एहतियात बरत रहे हैं. सेट पर हो या आम जिदंगी, मास्क से लेकर सैनिटाइजर तक उन्हें इस्तेमाल करते हुए स्पॉट किया जाता रहा है. वही, गुरुवार को छोटे पर्दे की अदाकारा गौहर खान एक सुपरमार्केट ग्रॉसरी खरीदने पहुंची थीं. इस दौरान जब उनसे मास्क हटाने के लिए कहा गया तो वह फोटोग्राफर्स पर भड़क गईं.
सुपरमार्केट पहुंची थीं गौहर खान