दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

अभिनेत्री गौहर खान की शादी की रस्में शुरू, वायरल हो रही हैं फोटो - गौहर खान और जैद दरबार शादी

गौहर खान और जैद दरबार बहुत ही जल्द शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं. निकाह से पहले चिक्सा के रस्म को पूरा किया गया है. इस रस्म की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

Gauahar Khan and Zaid Darbar's pre-wedding celebrations have commenced
अभिनेत्री गौहर खान की शादी की रस्में शुरू, वायरल हो रही हैं फोटो

By

Published : Dec 22, 2020, 7:01 PM IST

हैदराबाद : अभिनेत्री गौहर खान और जैद दरबार की शादी की तैयारियां शुरू हो गई हैं. शादी की रस्में भी जोर-शोर से चल रही हैं.

निकाह से पहले चिक्सा के रस्म को पूरा किया गया है. इस रस्म की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

तस्वीरों में गौहर और जैद पीले रंग के कपड़े पहने हुए हैं. गौहर खान और जैद दरबार दोनों ने रस्म की फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. दोनों ने फोटो के कैप्शन में लिखा, 'जब मेरा आधा हिस्सा तुम्हारे आधे हिस्से से मिला और एक हुआ, तब बैटर हाफ बना. हमारे सबसे सुंदर पल. अलहमदुल्लिलाह. गाजा सेलिब्रेशन का पहला दिन, चिक्सा.'

गौहर 25 दिसंबर को संगीतकार इस्माइल दरबार के बेटे जैद से शादी करने वाली हैं. अभिनेत्री ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी शादी की तारीख की घोषणा की थी.

पढ़ें : कैटरीना ने शिक्षा के अधिकार पर दिया जोर

बता दें कि जैद दरबार म्यूजिक कंपोजर इस्माइल दरबार के बेटे हैं. जैद डांस कोरियोग्राफर और इन्फ्लुएंसर हैं और फेमस टिक टॉकर रह चुके हैं. खबरों की मानें तो दोनों कि मुलाकात टिक टॉक वीडियो बनाने के दौरान हुई थी. दोनों पहले दोस्त बनें, फिर अच्छे दोस्त बनें. धीरे धीरे इनकी दोस्ती प्यार में बदल गयी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details