हैदराबाद : अभिनेत्री गौहर खान और जैद दरबार की शादी की तैयारियां शुरू हो गई हैं. शादी की रस्में भी जोर-शोर से चल रही हैं.
निकाह से पहले चिक्सा के रस्म को पूरा किया गया है. इस रस्म की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
तस्वीरों में गौहर और जैद पीले रंग के कपड़े पहने हुए हैं. गौहर खान और जैद दरबार दोनों ने रस्म की फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. दोनों ने फोटो के कैप्शन में लिखा, 'जब मेरा आधा हिस्सा तुम्हारे आधे हिस्से से मिला और एक हुआ, तब बैटर हाफ बना. हमारे सबसे सुंदर पल. अलहमदुल्लिलाह. गाजा सेलिब्रेशन का पहला दिन, चिक्सा.'