मुंबईः टीवी एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ की हालत अब स्थिर है और वह रिकवर हो रही हैं. हॉस्पिटल ने अभिनेत्री की हालत के बार में हाल ही में यह अपडेट दी, जहां उन्हें गुरूवार को सीरियस कंडिशन में भर्ती कराया गया था. उन्हें डायबिटीज की सीरियस प्रोब्लम है.
डॉक्टर प्रणव काबरा, एमडी, रक्षा मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल, मुंबई ने अभिनेत्री की हालत के बारे में बताया, 'कई सारी कॉम्प्लिकेशन्स और उनकी बॉडी में विकार के चलते, अलग अलग तरह के इलाज किए गए जिनमें डायबेटिक कीटो-एसिडोसिस(डीके) वाला इलाज भी शामिल है, जो कि गहना की बॉडी में बहुत ही एडवांस स्टेज पर पहुंच गया था.'
गहना को गुरूवार की रात इमरजेंसी केस में मुंबई के मलाड वेस्ट में स्थित इसी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
'गंदी बात' फेम गहना वशिष्ठ की हालत में सुधार
गहना वशिष्ठ, जिन्हें 21 नवंबर को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था, उनकी हालत अब स्थिर है. मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के मुताबिक 31 वर्षीय अभिनेत्री को लॉ ब्लड प्रेशर के खतरनाक अटैक के कारण दिल का दौरा पड़ने का भी खतरा था.
पढ़ें- के-पॉप सिंगर गू हारा की सियोल में हुई संदिग्ध हालत में मौत
डॉक्टर ने मीडियाकर्मियों को रविवार की शाम गहना की स्थिति के बारे में बताते हुए कहा कि अभिनेत्री बस कुछ ही मिनट दूर थी कि वह कोमा में जा सकती थीं जिसे मेडिकल टर्म में सेरेबल ओडेमा कहते हैं, जो कि बहुत ज्यादा घातक हो सकता था, डॉक्टर ने इसके साथ जोड़ा कि कंडिशन इस तरह की थी दिल का दौरा पड़ने का भी खतरा था.
हॉस्पिटल द्वारा रिलीज एक स्टेटमेंट के मुताबिक, 'उन्हें रिकवर करने के लिए तीन या चार दिन के आराम की जरूरत है, और उसके बाद उनकी बॉडी में ग्लूकॉज लेवल, हार्ट रेट और बाकी वाइटल पैरामीटर्स को जांचने-परखने के बाद आए रिजल्ट्स के आधार पर ही डिस्चार्ज किया जा सकता है.'
बता दें कि गहना वशिष्ठ हाल ही में ऑल्ट बालाजी की 'गंदी बात' सीरीज में नजर आईं थीं. अभिनेत्री उल्लू एप की कई वेब सीरीज में भी नजर आईं हैं.
इनपुट्स- आईएएनएस