टीवी अभिनेत्री गहना वशिष्ठ अस्पताल में भर्ती, हालत गंभीर - टीवी एक्टर गहना वशिष्ठ
हाल ही में एएलटी बालाजी की वेब सीरीज "गंदी बात" में नजर आ चुकीं टीवी एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मुंबई: टेलीविजन अभिनेत्री और मॉडल गहना वशिष्ठ को पर्याप्त पोषण के बिना लंबे समय तक काम करने के कारण कार्डियक अरेस्ट हुआ, जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.
अस्पताल के डॉक्टर ने कहा कि गुरुवार को गहना अस्पताल में भर्ती हुईं और उनकी हालत बेहद गंभीर है. उन्हें वेंटिलेटर व अन्य जीवन रक्षक उपकरणों के सहारे रखा गया है.
मुंबई के मलाड इलाके में स्थित रक्षा हॉस्पिटल में फिलहाल उनका उपचार चल रहा है.
अस्पताल सूत्रों से प्राप्त हालिया जानकारी के मुताबिक, निम्न रक्तचाप और गंभीर स्ट्रोक के चलते 31 वर्षीय इस अभिनेत्री को कार्डियक अरेस्ट का सामना करना पड़ा.
डॉक्टर अनुमान लगा रहे हैं कि डॉक्टरी पर्चे (प्रेसक्रिप्शन) में लिखी दवाई और उनके द्वारा सेवन किए गए किसी एनर्जी ड्रिंक के बीच प्रतिकूल प्रतिक्रिया होने की वजह से उनकी यह हालत हो सकती है.
सूत्रों के मुताबिक, गुरुवार दोपहर को मड आइलैंड में एक वेब सीरीज की शूटिंग के दौरान वह अचानक बेहोश हो गईं और उन्हें तुरंत ही अस्पताल ले जाया गया.
डॉक्टर और रक्षा अस्पताल के प्रमुख प्रणव काबरा ने बताया कि गहना को नो पल्स और बेहद कम ब्लड प्रेशर के साथ लाया गया था. उन्होंने आगे बताया कि उनकी प्लस को पुनर्जीवित करने में दो घंटे लग गए और उन्हें बिजली के झटके देने पड़े.
शुक्रवार को काबरा ने कहा, "वह अपनी स्थिर नहीं हैं और उन्हें सांस लेने में कठिनाई हो रही है. हमने उन्हें वेंटिलेटर पर रखा है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि उसके मस्तिष्क में ऑक्सीजन की उचित आपूर्ति हो. आप उनकी स्थिति को अभी के लिए बेहद गंभीर कह सकते हैं."
वर्क फ्रंट की बात करें तो गहना को हाल ही में एएलटी बालाजी की वेब सीरीज "गंदी बात" में देखा गया था. वह उल्लू ऐप पर आ रहे शो में भी नजर आई हैं.