वॉशिंगटनः इसाक हेम्पस्टेड राइट लाखों टीवी दर्शकों के बीच ब्रैंडन स्टार्क के रूप में जाने जाते हैं और इन्हीं की तरह दुनिया भर में 'जॉन स्नो' या 'मदर ऑफ ड्रैगन्स' को कौन नहीं जानता.
दुनिया की मोस्ट पॉपुलर टीवी सीरीज 'गेम ऑफ थ्रोन्स' इसी साल अप्रैल में अपने 8वें सीजन के साथ फाइनली खत्म हो गया. 2011 में शुरू हुई सीरीज ने बहुत सारे स्टार्स को बहुत सारे कैरेक्टर्स दे दिए जो आज दुनिया भर में फेमस हैं.
'जॉन स्नो', 'सर्सी लैनिस्टर', 'जेमी लैनिस्टर', 'सर जॉराह', 'मदर ऑफ ड्रैग्नस उर्फ डेनेरियस टारगेरियन', 'सान्सा स्टार्क', 'आर्या स्टार्क', 'टिरियन लैनिस्टर', 'ब्रियान ऑफ टार्थ', 'मिसान्डे', 'खाल द्रोगो', 'सैमवेल टार्ली', 'हाउन्ड', 'पीटर बेलिश' और अन्य कई कैरेक्टर्स से आज सभी वाकिफ है और इसकी एक ही वजह है 'गेम ऑफ थ्रोन्स'!
'गेम ऑफ थ्रोन्स' ने बदली कई स्टार्स की जिंदगी! - गेम ऑफ थ्रोन्स का लंडन में स्पेशल इवेंट
वर्ल्ड मोस्ट पॉपुलर टीवी सीरीज 'गेम ऑफ थ्रोन्स' ने सीरीज के अनेकों स्टार्स की जिंदगी हमेशा के लिए बदल कर रख दी. इन्हीं में से कुछ स्टार्स ने हाल ही में लंडन में हुए स्पेशल इवेंट में सीरीज का अपनी जिंदगी पर पड़े प्रभाव के बारे में मीडिया से साझा किया.
game of thrones impact on showstars lives
पढ़ें- एमी 2019: 'गेम ऑफ़ थ्रोन्स' ने जीता बेस्ट ड्रामा अवॉर्ड, देखें विनर्स लिस्ट
सोमवार को लंडन में हुए एक स्पेशल इवेंट में राइट समेत कई स्टार्स ने शो के सेट पर बिताए अपने दिनों को याद किया और शो का उनकी जिंदगी पर पडे़ प्रभाव के बारे में शेयर किया.