'संजीवनी 2' का लुक हुआ जारी, सालों बाद आ रहा है शो का सीक्वल - National Doctor's Day
'संजीवनी' का प्रसारण साल 2002 में हुआ था. इसकी कहानी चार मेडिकल इंटर्न की जिंदगी के इर्द-गिर्द घूमती है. उनके प्रयासों, बीमारियों और मरीजों की मौत का लगातार सामना वे किस तरह से करते हैं और अपनी निजी व पेशेवर जिंदगी में सामंजस्य किस तरह से स्थापित करते हैं, यही इसमें दिखाया गया है.
मुंबई: टीवी शो 'संजीवनी' का दूसरा सीजन जल्द ही आने वाला है. नेशनल डॉक्टर्स डे पर इसका फर्स्ट लुक सामने आया. नए सीजन में कुछ नए तो कुछ पुराने चेहरे नजर आ रहे हैं.
शो के दूसरे सीजन में जहां सुरभि चंदना, सयंतनी घोष और नमित खन्ना जैसे नए चेहरे हैं तो वहीं मोहनीश बहल और गुरदीप कोहली पुराने सीजन के चेहरे हैं जो इस बार भी शो का हिस्सा हैं.
साल 2002 में आया शो संजीवनी काफी हिट रहा था. इस शो में गुरदीप कोहली, संजीत बेदी, मीहिर मिश्रा और मोहनीश बहल ने मुख्य भूमिका निभाई थी. यह शो 2005 तक चला था और पूरी टीम के लिए एक टर्निंग पॉइंट साबित हुआ था.
चैनल के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर शो का फर्स्ट लुक शेयर किया गया है. कार्यक्रम के निर्माता सिद्धार्थ पी. मल्होत्रा ने इसे ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा, "यह नेशनल डॉक्टर्स डे है, इसलिए 'संजीवनी 2' का फर्स्ट लुक बनता है. प्रस्तुत कर रहे हैं डॉ. ईशानी (सुरभि चंदना), डॉ. सिड (नमित खन्ना), डॉ. अंजलि (सायंतनी घोष) और वास्तविक स्तंभ डॉ. जूही (गुरदीप कोहली) और हमेशा से मेरे फेवरेट डॉ. शशांक (मोहनीश बहल)."