दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

जातिसूचक शब्द के इस्तेमाल को लेकर 'बबीता जी' के खिलाफ FIR दर्ज - तारक मेहता का उल्टा चश्मा

अभिनेत्री मुनमुन दत्ता के खिलाफ जातिसूचक शब्द के इस्तेमाल को लेकर मुंबई पुलिस ने एक एफआईआर दर्ज की है.

जातिसूचक शब्द के इस्तेमाल को लेकर 'बबीता जी' के खिलाफ FIR दर्ज
जातिसूचक शब्द के इस्तेमाल को लेकर 'बबीता जी' के खिलाफ FIR दर्ज

By

Published : May 29, 2021, 12:24 PM IST

Updated : May 29, 2021, 12:58 PM IST

हैदराबाद : लोकप्रिय शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की बबीता जी के किरदार से फेमस हुई अभिनेत्री मुनमुन दत्ता की परेशानी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. कुछ दिनों पहले एक वीडियो में उन्होंने समुदाय विशेष के खिलाफ जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल किया था. जिसे लेकर वो काफी विवादों में घिर गई थीं. अब मुंबई पुलिस ने उनके खिलाफ एक एफआईआर भी दर्ज किया है.

गौरतलब है कि एक वीडियो में मुनमुन मेकअप की बात कर रही थीं, जहां उन्होंने एक खास समुदाय को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की. जिसके बाद ट्विटर पर उनके खिलाफ काफी हंगामा खड़ा हो गया.

लोग हैशटैग चलाकर उनकी गिरफ्तारी की मांग करने लगे. जिस पर बाद में माफी मांगते हुए अभिनेत्री ने सफाई दी कि उन्हें उस शब्द का वास्तविक मतलब नहीं पता था. हालांकि उनकी इस माफी को लोगों ने खासा तवज्जों नहीं दिया.

रणदीप हुड्डा भी घिरे विवादों में

बता दें कि अभिनेता रणदीप हुड्डा भी हाल ही में एक ऐसे ही विवाद में घिर गए. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. जिसमें वो मायावती नाम की महिला पर जोक सुना रहे थे. वीडियो सामने आने के बाद कई यूजर्स ने रणदीप हुड्डा की आलोचना की थी, जिसके बाद अब इसी वीडियो से खफा होकर हिसार के वकील मलकीत सिंह की ओर से हिसार के पुलिस अधीक्षक को एक शिकायत दी गई है.

मामले में का संज्ञान लेते हुए, उन्हें संयुक्त राष्ट्र की, जंगली जानवरों की प्रवासी प्रजातियों के संरक्षण संबंधी संधि (सीएमएस) के राजदूत (एंबेसडर) के पद से हटा दिया गया है.

ये भी पढ़ें :मायावती पर टिप्पणी : रणदीप हुड्डा संरा की पर्यावरण संधि के राजदूत के पद से हटाए गए

Last Updated : May 29, 2021, 12:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details