मुंबईः 'बिगबॉस 13' के प्रतियोगी सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल अब दोस्त नहीं रहे हैं. 'बिगबॉस' के घर में अपने 'क्यूट रिश्ते' के लिए सबकी नजर में आए दोनों सेलिब्रिटीज के बीच तबसे दरार पड़नी शुरू हो गई जब शो के होस्ट सलमान खान ने उन्हें ध्यान से रहने के लिए कहा.
तो अब #सिडनाज के फैंस सोशल मीडिया पर दोनों के ब्रेक अप के लिए सुपरस्टार सलमान खान को दोषी ठहरा रहे हैं.
यह रिलेशनशिप घर में और घर के बाहर सबसे ज्यादा बात किया जाना वाला टॉपिक रहा है. यहां तक कि पिछले महीने की ही बात है जब अभिनेत्री जैस्मीन भसीन ने कहा था कि वह शहनाज का सिद्धार्थ शुक्ला के साथ 'क्यूट बॉन्ड' देखकर 'जलन' महसूस करती हैं.
बिगबॉस 13 : सिडनाज के ब्रेकअप के लिए सलमान पर फैंस ने लगाया इल्जाम - सिडनाज का ब्रेकअप
'बिगबॉस 13' की मोस्ट फेमस जोड़ी #सिडनाज के खत्म होने का एलान खुद शहनाज गिल ने किया था. उसके बाद सोशल मीडिया पर दोनों घरवालों के बहुत सारे फैंस ने माना कि इन के बीच दरार का कारण शो के होस्ट सुपरस्टार सलमान खान हैं क्योंकि उन्होंने ही सिद्धार्थ शुक्ला को संभल कर रहने की सलाह दी थी.
![बिगबॉस 13 : सिडनाज के ब्रेकअप के लिए सलमान पर फैंस ने लगाया इल्जाम ETVbharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5836534-392-5836534-1579946254496.jpg)
बिगबॉस 13 : सिडनाज के ब्रेकअप के लिए सलमान पर फैंस ने लगाया इल्जाम
पढ़ें- 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' ने 200 करोड़ क्लब में की एंट्री
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फैंस को लगता है कि सिद्धार्थ और शहनाज के रिश्ते के बीच दरार की वजह कहीं न कहीं सलमान हैं.
वीकेंड के वार एपिसोड में सलमान ने सिद्धार्थ को बताया था कि शहनाज उनसे प्यार करने लगी हैं और बोला था, 'यह खराब बात है.'
सलमान ने सिद्धार्थ को चीजें अच्छे से संभालने की सलाह दी थी. एक और एपिसोड में सुपरस्टार ने सिद्धार्थ के प्रति शहनाज के व्यवहार के लिए उन्हें खूब खरी-खोटी सुनाई थी.
Last Updated : Feb 18, 2020, 9:08 AM IST