दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

एरिका फर्नांडिस का ये वीडियो देख फैन्स बोले- 'सुपर क्यूट' - erica fernandes shares her funny dancing video

कसौटी जिंदगी की लीड एक्ट्रेस एरिका फर्नांडिस ने सेट से अपना एक बहुत ही शानदार वीडियो शेयर किया है.

erica fernandes shares her funny dancing video from the set of kasauti zindagi kay-2

By

Published : Nov 24, 2019, 5:58 PM IST

मुंबई :टीवी के मोस्ट पॉपुलर शो कसौटी जिंदगी की लीड एक्ट्रेस एरिका फर्नांडिस टीवी की सबसे कूल एक्ट्रेसेस में शुमार की जाती हैं. सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली एरिका फर्नांडिस अक्सर ही अपनी बोल्ड और ग्लैमरस तस्वीरें फैन्स के साथ शेयर करती रहती हैं. अब एरिका ने कसौटी के सेट से अपना एक बहुत ही शानदार वीडियो शेयर किया है.



वीडियो में एरिका ट्रेडिशनल लहंगा चोली और ऑक्सिडाइज्ड ज्वैलरी पहने हुए बॉलीवुड के कई हिट गानों पर फनी अंदाज में डांस करते हुए दिखाई दे रही हैं. एरिका का ये फनी अंदाज उनके फैन्स को काफी पसंद आ रहा है. फैन्स उनकी वीडियो पर कमेंट करके जमकर तारीफें कर रहे हैं.

एरिका ने अपनी ये मजेदार वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा- मेरी दुनिया में आपका स्वागत है. मेरी पागलपंती और सेट से एरिका की झलक.

पढ़ें- TRP Rating: कसौटी जिंदगी की 2 ने मारी बाजी....तो कपिल रह गए पीछे

बता दें कि कसौटी जिंदगी की 2, टेलीविजन के पॉपुलर शो में से एक है. इस शो में एरिका, प्रेरणा का और पार्थ- अनुराग का किरदार निभा रहे है. दर्शकों को उनकी यह ऑन-स्क्रीन जोड़ी काफी पसंद है. सोशल मीडिया पर इन दोनों की जोड़ी की एक बड़ी फैन फॉलोइंग है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details