मुंबई: छोटे पर्दे की क्वीन मानी जाने वालीं एकता कपूर ने अपनी सहेलियों क्रिस्टल डिसूजा और अनीता हसनंदानी के साथ एक थ्रोबैक वीडियो साझा की है, जिसमें तीनों मजेदार और मजाकिया अंदाज में डांस करती नजर आ रही हैं.
एकता ने इंस्टाग्राम पर अनीता द्वारा शेयर वीडियो को री-पोस्ट किया. प्रोड्यूसर ने कहा कि वह अपनी दोनों 'पागल' दोस्तों की वजह से शामिल होने के लिए मजबूर हो गईं.
उन्होंने लिखा, 'टिकटॉक पर नहीं, वह अपने दो पागल दोस्तों की वजह से इस क्रेजी वीडियो का हिस्सा बनने के लिए मजबूर हो गईं. लॉकडाउन के बीच सारा पागलपन सामने आने दो. #अनीताहसनंदानी.. लड़कियां बस मजे करना चाहती हैं. #थ्रोबैक मेरी क्यूटीज.. क्रिस्टल डिसूजा.'