मुंबई : आपके फेवरेट टीवी शो नागिन-3 में एक जबरदस्त ट्विस्ट आने वाला है या फिर यूं कहें फैंस के लिए एक गुडन्यूज हैं. जी हां....आप तो जानते ही है कि शो फिनाले के करीब है. ऐसे में कैसे संभव है कि मेकर्स दर्शकों के लिए कोई बड़ा सरप्राइज ना प्लान करे.
शो की क्रिएटर और प्रोड्यूसर एकता कपूर ने सीजन 3 के ग्रैंड फिनाले के ऐलान के साथ ये भी हिंट दिया है कि कुछ बड़ा धमाल होने वाला है. एकता कपूर ने एक प्रोमो वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें मौनी रॉय की झलक देखने को मिलती है.
सुपर नैचुरल थ्रिलर नागिन-3 की स्टोरी लाइन में उत्साह बढ़ते ही जा रहा है. सीजन के फिनाले एपिसोड में अनगिनत ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिलने वाले हैं. एकता ने प्रोमो वीडियो के कैप्शन में लिखा- सभी नागिन फैंस.....आने वाले क्रेजिएस्ट फिनाले के लिए सीट बेल्ट बांधकर रख लें.
नागिन- 3 में मौनी रॉय की हो सकती है वापसी...एकता कपूर ने शेयर किया फिनाले प्रोमो!
नागिन 3 का फिनाले प्रोमो एकता कपूर ने शेयर किया है.
Pic Courtesy: File Photo
Last Updated : Apr 19, 2019, 2:07 PM IST