दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

सीजन 5 के साथ जल्द होगी 'नागिन' की वापसी : एकता कपूर - एकता कपूर का नागिन 4 का एंड

छोटे पर्दे के चर्चित सीरियल नागिन की निर्माता एकता कपूर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर कर शो के सीजन 4 के खत्म होने और सीजन 5 के जल्द आने के बारे में जानकारी दी.

Ekta announced Naagin season 5
Ekta announced Naagin season 5

By

Published : May 28, 2020, 9:41 PM IST

मुंबई: निर्माता एकता कपूर ने गुरुवार को इस बात की पुष्टि कि 'नागिन 4' की समाप्ति जल्द ही होगी और उनकी योजना 'नागिन 5' को तुरंत वापस लाने की है.

एकता ने एक वीडियो में कहा, "मुझसे 'नागिन 4' के बारे में कई बार पूछा गया, तो मैं एक बार सबके सामने इस विषय को स्पष्ट कर दूं. 'नागिन 4' का एक बेहतरीन अंत होने वाला है क्योंकि एक अंत की शुरुआत करने के लिए किसी चीज को बीच में से शुरू नहीं किया जा सकता. तो, हम 'नागिन 4' को खत्म कर रहे हैं और फिर तुरंत ही 'नागिन 5' पर काम शुरू करने वाली हूं."

उन्होंने शो के साथ 'बेहतरीन ढंग से जुड़े रहने के लिए' निया शर्मा, जैसमीन भसीन, अनीता हसनंदानी और विजेंद्र कुमेरिया का भी शुक्रिया अदा किया.

एकता ने रश्मि देसाई को भी धन्यवाद दिया. रश्मि ने देशभर में लॉकडाउन लगाए जाने से पहले नागिन 4 के लिए शूटिंग शुरू की थी.

उन्होंने लिखा, "इसे एक स्पेशल अपीयरेंस के तौर पर रखा जाएगा! दो एपिसोड्स में उनका काम जबरदस्त रहा."

अपुष्ट सूचनाओं के मुताबिक, शो के पांचवे सीजन में रश्मि देसाई और निया शर्मा नहीं होंगी, जिसकी शूटिंग लॉकडाउन के बाद शुरू होगी.

इनपुट-आईएएनएस

ABOUT THE AUTHOR

...view details