देहरादून: महज 14 साल की उम्र में शिकायना मुखिया सिंगिंग के क्षेत्र में खास मुकाम पा चुकी हैं. भले ही देश के सबसे लोकप्रिय सिंगिंग शो द वॉइस इंडिया और सुपर स्टार सिंगर का खिताब जीतने से शिकायना एक कदम से चूक गई हों, लेकिन वह अपनी आवाज से सबका दिल जीतने में कामयाब रही. सामान्य परिवार की शिकायना आज बच्चों और युवाओं के लिए प्रेरणा बन रही हैं. इसी कड़ी में शिकायना अमेरिका ऑनलाइन लाइव शो का हिस्सा बनने वाली हैं.
जी हां, उत्तराखंड की बेटी शिकायना मुखिया जल्द ही अमेरिका के एक ऑनलाइन लाइव शो में अंग्रेजी गाना गाकर अपना जादू बिखेरेंगी. साधारण परिवार से ताल्लुक रखने वाली शिकायना देहरादून के डालनवाला की रहने वाली हैं.
लॉकडाउन के दौरान शिकायना ने 20 से ज्यादा हिंदी और अंग्रेजी गाने गाकर सोशल मीडिया पर अपलोड किए हैं. जिसमे से एक अंग्रेजी गाना, लाइव शो करने वाले सीजन लाइव डॉट कॉम के पदाधिकारियों को काफी पसंद आया. जिसके बाद उनका चयन ऑनलाइन लाइव शो के लिए किया गया है.
शिकायना मुखिया की प्रतिभा को देखकर सीजन लाइव डॉट कॉम के पदाधिकारियों ने मेल भेजकर उन्हें कार्यक्रम में शामिल होने का निमंत्रण दिया. उन्होंने मेल में लिखा कि अगर शिकायना उनके कार्यक्रम में शामिल होना चाहती है तो वह इसके लिए आवेदन कर सकती हैं.