दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

अमेरिका के ऑनलाइन लाइव शो में परफॉर्म करेंगी शिकायना मुखिया, गाएंगी अंग्रेजी गाने - शिकायना मुखिया सुपर स्टार सिंगर

कई सिंगिंग रिएलिटी शोज में अपनी आवाज का जादू बिखेर चुकीं दून की शिकायना मुखिया जल्द ही अमेरिका के ऑनलाइन लाइव शो मे अंग्रेजी गानों की प्रस्तुति देंगी. लॉकडाउन में अब तक शिकायना ने 20 से ज्यादा हिंदी और अंग्रेजी गाने गाकर सोशल मीडिया पर अपलोड किए हैं. इन्हीं में से एक लेट्स इट बी अंग्रेजी गाना लोगों को खूब पसंद आया. यह गाना अमेरिका में दुनिया के कलाकारों को जोड़कर लाइव शो करने वाले सीजन लाइव डॉट कॉम के पदाधिकारियों तक पहुंचा. जिसके बाद उन्होंने शिकायना को कार्यक्रम में शामिल होने का निमंत्रण दिया.

singer shekinah mukhiya americas online show
singer shekinah mukhiya americas online show

By

Published : May 17, 2020, 2:50 PM IST

देहरादून: महज 14 साल की उम्र में शिकायना मुखिया सिंगिंग के क्षेत्र में खास मुकाम पा चुकी हैं. भले ही देश के सबसे लोकप्रिय सिंगिंग शो द वॉइस इंडिया और सुपर स्टार सिंगर का खिताब जीतने से शिकायना एक कदम से चूक गई हों, लेकिन वह अपनी आवाज से सबका दिल जीतने में कामयाब रही. सामान्य परिवार की शिकायना आज बच्चों और युवाओं के लिए प्रेरणा बन रही हैं. इसी कड़ी में शिकायना अमेरिका ऑनलाइन लाइव शो का हिस्सा बनने वाली हैं.

जी हां, उत्तराखंड की बेटी शिकायना मुखिया जल्द ही अमेरिका के एक ऑनलाइन लाइव शो में अंग्रेजी गाना गाकर अपना जादू बिखेरेंगी. साधारण परिवार से ताल्लुक रखने वाली शिकायना देहरादून के डालनवाला की रहने वाली हैं.

लॉकडाउन के दौरान शिकायना ने 20 से ज्यादा हिंदी और अंग्रेजी गाने गाकर सोशल मीडिया पर अपलोड किए हैं. जिसमे से एक अंग्रेजी गाना, लाइव शो करने वाले सीजन लाइव डॉट कॉम के पदाधिकारियों को काफी पसंद आया. जिसके बाद उनका चयन ऑनलाइन लाइव शो के लिए किया गया है.

शिकायना मुखिया की प्रतिभा को देखकर सीजन लाइव डॉट कॉम के पदाधिकारियों ने मेल भेजकर उन्हें कार्यक्रम में शामिल होने का निमंत्रण दिया. उन्होंने मेल में लिखा कि अगर शिकायना उनके कार्यक्रम में शामिल होना चाहती है तो वह इसके लिए आवेदन कर सकती हैं.

जिसके बाद शिकायना ने लेट्स इट बी समेत चार गाने लाइव शो के पदाधिकारियों को भेजे, जो उन्हें बहुत पसंद आए. लिहाजा शो के पदाधिकारियों ने शिकायना को कार्यक्रम में हिस्सा लेने की बात कही. यही नहीं लाइव शो कराने वाली कंपनी अगले महीने शिकायना के लिए, माइक और कैमरा भेजेगी. यहीं से वह लाइव शो में जुड़कर अपना जलवा बिखेरेंगी.

गौरतलब है कि छोटे पर्दे के लोकप्रिय सिंगिंग शो दि वॉयस इंडिया किड्स और सुपर स्टार सिंगर में शिकायना अपनी आवाज का जादू बिखेर चुकी हैं.

शिकायना मुखिया ने 'द वॉइस इंडिया' शो में प्रतिभाग किया. शो में शिकायना की आवाज को खासा सराहा गया. शिकायना फाइनलिस्ट रही, लेकिन बहुत कम वोटों के अंतर से खिताब जीतने से रह गईं. इसके बाद शिकायना को देश की कई बड़ी म्यूजिक कंपनियों से ऑफर आने शुरू हुए.

सिंगिंग शो सुपर स्टार सिंगर में भी शिकायना ने हिस्सा लिया और टॉप-7 में जगह बनाई.

ऐसे में अब जल्द ही शिकायना अमेरिका के ऑनलाइन लाइव शो मे भी अंग्रेजी गानों की प्रस्तुति देंगी. जिसके लिए शिकायना को हर शो का पेमेंट भी किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details