मुंबई : अगर आप यूट्यूब पर वीडियो देखने के शौकीन हैं, तो आप कैरी मिनाती यानी अजय नागर को तो जानते ही होंगे.
हाल ही में वह इंटरनेट पर तब हॉट टॉपिक बने थे, जब उन्होंने अपने एक वीडियो 'यूट्यूब वर्सेस टिकटॉक: द एंड' में टिक टॉक स्टार आमिर सिद्दीकी को रोस्ट किया था. इस वीडियो ने कई रिकॉर्ड्स तोड़ दिए थे और भारत का सबसे अधिक लाइक किया जाने वाला वीडियो बन गया था.
यूट्यूब वर्सेस टिकटॉक: द एंड लेकिन बाद में इस वीडियो को गाइडलाइंस के खिलाफ मानते हुए यूट्यूब से हटा दिया गया था. उसके बाद भी कैरी वीडियो बनाते रहे और उनके सभी खूब वायरल भी हुए. कैरी मिनाती का नाम असली नाम है, अजय नागर. जो कि फरीदाबाद के रहने वाले हैं.
दरअसल, कैरी को बचपन से ही लोगों की मिमिक्री करना पसंद था. अपने इस पैशन के कारण उन्होंने अपनी 12 वीं की परीक्षा भी छोड़ दी थी. फिलहाल वह ओपन स्कूलिंग के जरिए पढ़ाई कर रहे हैं.
12 जून, 1999 को जन्मे कैरी ने 10 साल की उम्र में अपना पहला यूट्यूब चैनल बनाया और गेम वीडियो अपलोड करना शुरू कर दिया.
शुरुआत में वह असफल हुए लेकिन उन्होंने असफलता से हार नहीं मानी और फिर एक नया यूट्यूब चैनल बनाया. जिस पर वह कई स्टार्स की मिमिक्री करते हुए वीडियो बनाते और उसे अपलोड करते थे. उस समय उन्होंने अपने चैनल का नाम 'सनी देओल' रखा था और फिर बदलकर 'कैरी देओल' कर दिया और बाद में कैरी मिनाती रख लिया था.
कैरी सबसे पहली बार चर्चा में तब आए थे, जब उन्होंने जाने माने यूट्यूबर भुवन बाम को रोस्ट किया था. इसके बाद उनके सब्सक्राइबर्स तेजी से बढ़े. लेकिन आमिर सिद्दीकी का रोस्ट करने के बाद तो कैरी ने कई रिकॉर्डस तोड़ दिए.
वर्तमान समय में कैरी मिनाती भारत के जाने-माने यूट्यूबर्स में से एक हैं. यहां तक कि साल 2019 में नामी मैगजीन टाइम्स ने उन्हें अपनी नेक्स्ट जनरेशन लीडर्स 2019 की लिस्ट में भी जगह दी थी.
उनका एक और चैनल है जिस पर वह रोज लाइव आकर गेम खेलते और चिटचैट करते हैं. इस चैनल का नाम है, 'कैरी इज लाइव'. कैरी के इस चैनल पर भी 8 मिलियन से सब्सक्राइबर्स हैं.
बता दें, कैरी के वीडियोज को 3 बार कॉपीराइट उल्लंघन का मामला भी झेलना पड़ा है. इसके कारण उनके चैनल को यूट्यूब ने बैन कर दिया था. हालांकि बाद में यूट्यूब ने उनके चैनल को बहाल भी कर दिया.
एक अच्छे रोस्टर होने के साथ-साथ कैरी मिनाती ने कुछ गाने भी गाए हैं. अभी हाल ही में उनका सॉन्ग 'यलगार' आया था. इस रैप सॉन्ग की शुरुआत कैरी के मशहूर सिग्नेचर डायलॉग 'तो कैसे हैं आप लोग' से होती है.
कैरी मिनाती का गाना यालगार