दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

दिव्यांका ने एक लड़के को मारा था जोरदार थप्पड़, जानिए क्या थी वजह? - दिव्‍यांका त्रिपाठी

टीवी एक्ट्रेस दिव्‍यांका त्रिपाठी ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने एक लड़के को एक बार जोरदार थप्पड़ मारा था. उसने दिव्यांका को भीड़ में छेड़ने की कोशिश की थी. जिसका अभिनेत्री ने पूरा-पूरा जवाब दिया.

Divyanka tripathi, Divyanka tripathi actress once slapped a guy for eve teasing, दिव्‍यांका त्रिपाठी, दिव्यांका ने एक लड़के को मारा था जोरदार थप्पड़
दिव्यांका ने एक लड़के को मारा था जोरदार थप्पड़, जानिए क्या थी वजह?

By

Published : Apr 15, 2020, 5:23 PM IST

मुंबई : टेलीविजन इंडस्ट्री की मशहूर अदाकारा दिव्‍यांका त्रिपाठी ने अपना एक किस्‍सा शेयर किया है, जिसमें उन्‍होंने बताया कि कैसे एक वक्‍त पर उन्‍होंने एक लड़के को भीड़ में जोरदार तमाचा मारा था.

दिव्‍यांका त्रिपाठी भोपाल की रहने वाली हैं और यह किस्‍सा भी उन्‍होंनेउसी वक्‍त का शेयर किया है.

दिव्‍यांका ने एक इंटरव्‍यू में बताया कि कैसे एक लड़का भरी भीड़ में उन्‍हें छेड़ रहा था और दिव्‍यांका ने भी उसकी इस हरकत का पूरा-पूरा जवाब दिया.

दिव्‍यांका से इंटरव्‍यू में पूछा गया कि क्‍या उन्‍होंने जिंदगी में किसी को थप्‍पड़ मारा है. यह सवाल सुनकर वह पहले रुक गईं और फिर अचानक दिव्‍यांका को याद आया कि उन्‍होंने एक लड़के को थप्‍पड़ मारा है. दिव्‍यांका ने कहा, 'एक लड़के की पिटाई की थी मैंने. थिएटर में छेड़ा था उसने मुझे. वह ब्‍लैक वाले जमाने होते थे, जब बहुत भीड़ होती थी.. हम लोग भीड़ में घुसकर टिकट खरीदा करते थे. वैसा हीकुछ था. उस फिल्‍म के लिए लाइन में खड़ी थी और तब किसी ने मुझे पीछे सेछेड़ा. तभी मैंने उसका हाथ पकड़ा तो उसने मुझे भीड़ में खींचा. मैं भीड़में उसके साथ बाहर निकलती हुए चली गई. बाहर आकर मैंने उसकी शक्‍ल देखी औरखींच कर एक थप्‍पड़ उसे मारा. उसके बाद तो आप जानते ही हैं कि हमारे भारतीयलोग, जब देखा कि लड़की को किसी ने छेड़ा है तो लोगों ने खूब पिटाई की.वहां पुलिस भी आ गई और फिर उसे पीटते हुए लेकर गए.'

पढ़ें- प्रियंका के बाद 'वन वर्ल्ड: टूगेदर एट होम' से जुड़े शाहरुख, जुटाया जाएगा जरूरतमंदों के लिए फंड

दिव्‍यांका ने बताया कि इस दौरान उनके मम्‍मी-पापा भी उनके साथ ही थे और थिएटर में जब वह नहीं पहुंचीं तो परेशान हो गए. लेकिन जबउन्‍हें पूरी घटना का पता चला तो उनकी फैमली ने उनकी तारीफ की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details