मुंबई: डिज्नी हॉटस्टार ने साइंस-फिक्शन कॉमेडी थ्रिलर 'ओके कंप्यूटर' का ट्रेलर जारी किया है. भारत की यह पहली साइंस-फिक्शन कॉमेडी थ्रिलर वेब सीरीज है, जिसमें राधिका आप्टे, जैकी श्रॉफ और विजय वर्मा नजर आ रहे हैं.
डिज्नी हॉटस्टार ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर सीरीज का ट्रेलर शेयर करते हुए ट्वीट किया, ' कितना ही कंट्रोल कर लोगे भविष्य को जब भविष्य ही आपको कंट्रोल करने वाला है?
पढ़ें : अब दबाव वाली चीजें नहीं करना चाहतीं : राधिका आप्टे
लगभग ढाई मिनट का ट्रेलर 2031 में गोवा से शुरू होता है जहां एनकेएचएल नामक एक सेल्फ-ड्राइविंग टैक्सी की वजह से एक व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है. विजय वर्मा द्वारा निभाए गए साइबर सेल एजेंट हरि कुंडू का मानना है कि यह हत्या का प्रयास है, जबकि राधिका आप्टे द्वारा निभाए गए किरदार लक्ष्मी को लगता है कि रोबोट इंसानों को नुकसान पहुंचाने में असमर्थ है.
पढ़ें : मैं यहां प्रसिद्धि के लिए नहीं हूं: राधिका आप्टे
इस सीरीज के छह एपिसोड होंगे. 'तुम्बाड' के डायरेक्टर आनंद गांधी 'ओके कंप्यूटर' का निर्देशन कर रहे हैं. 26 मार्च से सीरीज डिज्नी हॉटस्टार पर देखने को मिलेगी.