दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

डिस्कवरी चैनल भारत में बनाएगी ओटीटी प्रसारण सामग्री - मनोज बाजपेयी

ओटीटी प्रसारण सामग्री में बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी और रणदीप हुड्डा समेत कई कलाकारों को शामिल किया गया है. बता दें, यह प्रसारण नौ दिसंबर से शुरू किए जाएंगे.

discovery channel will make ott broadcast content
मनोज बाजपेयी होंगे शामिल

By

Published : Dec 4, 2020, 2:21 PM IST

मुंबई :डिस्कवरी चैनल ने इस साल मार्च में भारत में लॉन्च होने के बाद अपनी स्ट्रीमिंग सेवा के लिए मूल प्रसारण सामग्री बनाने की घोषणा की है. चैनल ने बॉलीवुड हस्तियों मनोज बाजपेयी, राणा दग्गुबाती, नीरज पांडे और रणदीप हुड्डा को टीम में शामिल किया है. ये उसकी योजनाओं को आगे बढ़ाएंगे.

नौ दिसंबर से शुरू होने वाले ओटीटी प्रसारण की योजना बनाई गई है. लाइन-अप में राणा दग्गुबाती की विशेषता वाले 'मिशन फ्रंटलाइन', 'लद्दाख वॉरियर्स : द सन्स ऑफ द सॉइल' को रणदीप हुड्डा द्वारा हिंदी में सुनाया गया और 'सीनाली का रहस्य : डिस्कवरी ऑफ द सेंचुरी' जैसे शो शामिल हैं, जो फिल्म निर्माता नीरज द्वारा प्रस्तुत किए गए हैं. मेजबान के रूप में मनोज बाजपेयी के साथ पांडे रहेंगे.

पढ़ें-ओटीटी प्लेटफॉर्म को सरकार के दायरे में लाए जाने से कंटेंट क्रिएटर निराश

ABOUT THE AUTHOR

...view details