दीपिका कक्कड़ ने एयरलाइन पर लगाया गैर-पेशेवर बर्ताव का आरोप - दीपिका कक्कड़ एयरलाइन आरोप
अभिनेत्री दीपिका कक्कड़ ने एक कमर्शियल एयरलाइन के क्रू पर गैर-पेशेवर बर्ताव करने का आरोप लगाया है.
मुंबई: टीवी अभिनेत्री और बीते साल रिएलिटी शो 'बिग बॉस' की विनर रहीं दीपिका कक्कड़ अक्सर ही अपने पति शोऐब के साथ हवाई यात्रा करती रहती हैं जिसका अनुभव वह अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी साझा करती हैं. लेकिन इस बार एक्ट्रेस अपने सफर से नाखुश नजर आईं. और उन्होंने एक कमर्शियल एयरलाइन के क्रू पर गैर-पेशेवर बर्ताव करने का आरोप लगाया है.
दीपिका ने रविवार को इंस्टाग्राम पर एक लंबा नोट लिख गो एयर एयरलाइन से मुंबई से लखनऊ जाने के अनुभव के बारे में बताया. इसी के साथ उन्होंने कहा कि उड़ान में एक घंटे की देरी हुई लेकिन चालक दल ने घोषणा नहीं की.