दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

दीपिका कक्कड़ ने एयरलाइन पर लगाया गैर-पेशेवर बर्ताव का आरोप - दीपिका कक्कड़ एयरलाइन आरोप

अभिनेत्री दीपिका कक्कड़ ने एक कमर्शियल एयरलाइन के क्रू पर गैर-पेशेवर बर्ताव करने का आरोप लगाया है.

Dipika Kakar accuses airline, Dipika unhappy with unprofessional behaviour of airline, दीपिका कक्कड़ एयरलाइन आरोप, दीपिका कक्कड़ गैर-पेशेवर बर्ताव आरोप एयरलाइन
Dipika Kakar accuses airline

By

Published : Dec 2, 2019, 8:06 PM IST

मुंबई: टीवी अभिनेत्री और बीते साल रिएलिटी शो 'बिग बॉस' की विनर रहीं दीपिका कक्कड़ अक्सर ही अपने पति शोऐब के साथ हवाई यात्रा करती रहती हैं जिसका अनुभव वह अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी साझा करती हैं. लेकिन इस बार एक्ट्रेस अपने सफर से नाखुश नजर आईं. और उन्होंने एक कमर्शियल एयरलाइन के क्रू पर गैर-पेशेवर बर्ताव करने का आरोप लगाया है.

दीपिका ने रविवार को इंस्टाग्राम पर एक लंबा नोट लिख गो एयर एयरलाइन से मुंबई से लखनऊ जाने के अनुभव के बारे में बताया. इसी के साथ उन्होंने कहा कि उड़ान में एक घंटे की देरी हुई लेकिन चालक दल ने घोषणा नहीं की.

दीपिका ने कहा, "वाह गो एयर! हम उड़ान भरने के लिए तैयार हैं..आपकी उड़ान जी82610, 45 मिनट लेट है. मैंने आपके क्रू से पूछा तो उन्हें भी देर होने के कारण के बारे में नहीं पता था. मैंने आपके ग्राउंड स्टाफ से पूछा तो उसने बताया कि पायलट नहीं आया है, हमें और 20 मिनट लगेंगे, किसी ने भी यह जहमत नहीं उठाई कि यात्रियों को बताया जाए कि उड़ान एक घंटे लेट होने वाली है. फ्लाइट के अंदर बैठे क्रू के सदस्यों ने कहा कि उन्हें घोषणा करने का अधिकार नहीं है, तो फिर कौन यात्रियों को बताएगा? 45 मिनट बीत चुके हैं और हम अभी भी इंतजार कर रहे हैं. बहुत बढ़िया कर रहे हैं आप सभी, मुझे मानना पड़ेगा."दीपिका अपने पति शोऐब और ननद के साथ यात्रा कर रही थीं.वर्क फ्रंट की बात करें तो दीपिका फिलहाल टेलीविजन शो "कहां हम कहां तुम" में मुख्य भूमिका निभाती नजर आ रही हैं.इनपुट -आईएएनएस

ABOUT THE AUTHOR

...view details