मुंबई: रामानंद सागर के 'रामायण' में सीता के किरदार से लोकप्रिय हुईं अभिनेत्री दीपिका चिखलिया एक बार फिर से एक प्रमुख भूमिका निभाती नजर आएंगी. वह स्वतंत्रता सेनानी सरोजिनी नायडू की बायोपिक में लीड किरदार निभाने वाली हैं.
दीपिका ने गुरुवार को फिल्म का पहला पोस्टर साझा किया. पोस्टर में अभिनेत्री का साइड प्रोफाइल नजर आ रहा है, वह विचारशील नजर आ रही हैं. पोस्टर के टैगलाइन में लिखा है, 'स्वतंत्रता की नायिका की एक अनकही कहानी.'
इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, '#सरोजिनीनायडू.. फर्स्ट लुक.. पोस्टर.'
फिल्म का निर्देशन आकाश नायक और धीरज मिश्रा कर रहे हैं.